3 फ्लॉप भारतीय क्रिकेटर जिनकी पत्नियां हैं बेहद खूबसूरत, एक प्लेयर से भी ज्यादा फेमस

भारतीय क्रिकेटर्स
भारतीय क्रिकेटर्स और उनकी पत्नी (Photo credit: instagram/ stuartbinny84,ashokedinda)

Indian Flop Cricketers Beautiful Wives: भारत में क्रिकेट का खेल एक धर्म की तरह देखा जाता है। यहां क्रिकेटर्स उनके फैंस के लिए भगवान से कम नहीं होते हैं। सचिन तेंदुलकर को तो क्रिकेट का भगवान तक कहा जाता है। ऐसे ही इन क्रिकेटर्स की पॉपुलरिटी और कमाई भी काफी ज्यादा होती है। मगर टीम इंडिया में क्रिकेटर्स के लिए जगह बनाना आसान नहीं होता है। लाखों-करोड़ों की भीड़ से जो आ भी जाते हैं उनके लिए टीम के अंदर सालों तक टिके रहना भी टेढ़ी खीर साबित होता है।

इसका खामियाजा यह होता है कि कोई क्रिकेटर पूरे करियर में सिर्फ एक, दो या तीन मैच ही खेल पाता है। ऐसे क्रिकेटर्स करियर के हिसाब से निश्चित ही फ्लॉप क्रिकेटर्स कहलाते हैं। इस खबर में हम आपको ऐसे ही तीन मशहूर फ्लॉप क्रिकेटर्स के बारे में बताएंगे। सिर्फ उनके बारे में ही नहीं बल्कि इन फ्लॉप खिलाड़ियों की पत्नियों और उनकी खूबसूरती के बारे में भी हम आपको बताएंगे।

कौन हैं वो 3 फ्लॉप भारतीय क्रिकेटर?

3- परविंदर अवाना

दिल्ली से ताल्लुख रखने वाले भारतीय गेंदबाज परविंदर अवाना ने घरेलू क्रिकेट में अपनी धाक जमाई थी। मगर इंटरनेशनल क्रिकेट में आते-आते उनकी चमक फीकी पड़ गई। टीम इंडिया के लिए 2012 में डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने एक सीरीज में दो टी20 इंटरनेशनल खेले और 11 से अधिक की इकॉनमी से रन लुटाए। एक भी विकेट उन्हें नहीं मिला। इसके बाद इस खिलाड़ी की नीली जर्सी या भारतीय क्रिकेट टीम के लिए किसी भी फॉर्मेट में वापसी नहीं हुई। आईपीएल में उन्होंने 33 मैच खेलते हुए 8 से अधिक इकॉनमी से 39 विकेट झटके। मगर उनकी पत्नी संगीता कसाना ना ही अपने पेशे और ना ही अपनी सुंदरता में किसी से पीछे हैं। 6 मार्च 2018 को अवाना ने पुलिस इंस्पेक्टर संगीता को हमेशा-हमेशा के लिए अपना हमसफर बना लिया था।

2- अशोक डिंडा

सोशल मीडिया पर अक्सर एक भारतीय गेंदबाज का नाम छाया रहता है। आपने सुना होगा कि जब किसी गेंदबाज की धुनाई होती है तो मीम्स में उसे डिंडा एकेडमी ज्वॉइन करने की सलाह मिलती है। यह वही अशोक डिंडा हैं। अशोक डिंडा का भी इंटरनेशनल करियर फ्लॉप ही रहा। उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपने 3-4 साल के करियर में 13 वनडे (12 विकेट) और 9 टी20 इंटरनेशनल (17 विकेट) खेले। मगर उनका करियर जरूर फ्लॉप रहा लेकिन शादीशुदा जिंदगी शानदार है। उन्होंने बंगाली परिवार की श्रेयसी रुद्रा को अपना जीवनसाथी चुना जो सुंदरता में किसी से पीछे नहीं हैं। अगर आप श्रेयसी की तस्वीरें देखेंगे तो वह अपनी फिटनेस पर काफी ज्यादा ध्यान देती हैं।

1- स्टुअर्ट बिन्नी

भारतीय क्रिकेट के मौजूदा बॉस और 1983 वर्ल्ड कप विनर वर्ल्ड क्लास गेंदबाज रोजर बिन्नी के बेटे स्टुअर्ट बिन्नी का नाम भी टीम इंडिया के फ्लॉप क्रिकेटर्स में आता है। मगर उनकी पत्नी मयंती लैंगर बिन्नी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि वह अपने क्रिकेटर पति से भी ज्यादा फेमस हैं। मयंती एक दिग्गज और जानी-मानी स्पोर्ट्स प्रेजेंटर और एंकर हैं। वह लगातार होस्टिंग करते नजर आती हैं। उनकी सुंदरता के भी चर्चे रहते हैं। मगर स्टुअर्ट बिन्नी ने भारत के लिए सिर्फ 6 टेस्ट, 14 वनडे और 3 टी20 इंटरनेशनल खेल पाए। उनके पास टीम इंडिया के लिए एक अहम ऑलराउंडर बनने का मौका था, मगर उन्होंने इन्हें गंवा दिया। उनके नाम 24 इंटरनेशनल विकेट और 459 इंटरनेशनल रन दर्ज हैं।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
App download animated image Get the free App now