क्रिकेट में तीन फॉर्मेट के अंदर खेल खेला जाता है। इनमें सबसे लंबा फॉर्मेट टेस्ट होता है जो कि पांच दिनों तक चलता है। इसके अलावा सीमित ओवरों का क्रिकेट होता है, जिनमें वनडे और टी20 शामिल है। सीमित ओवरों के खेल में एकदिवीसय क्रिकेट काफी अहम होता है। 50 ओवरों के इस खेल में खिलाड़ी के स्ट्राइक और डिफेंस में सामंजस्य बैठाना होती है। इसके साथ ही वनडे क्रिकेट में खिलाड़ियों की रनों की रफ्तार भी काफी मायने रखती है। खिलाड़ी जितनी तेजी से रन बटोरेगा, टीम उतनी ही मजबूत स्थिति में आती जाएगी। बल्लेबाज के जरिए एकदिवसीय क्रिकेट में रन स्कोर करना तो अहम होता ही है, वहीं क्रिकेट में बल्लेबाजों की औसत भी काफी मायने रखती है। भारतीय क्रिकेट टीम में भी कई ऐसे खिलाड़ी हुए हैं जो अपनी बल्लेबाजी के दम पर विश्व क्रिकेट में पहचान बनाए हुए हैं। इसके साथ ही उनकी औसत भी काफी ज्यादा रही है।
आइये यहां नजर डालते हैं उन तीन भारतीय खिलाड़ियों पर जिनकी वनडे में बल्लेबाजी औसत 50 से ज्यादा है...
#1 विराट कोहली
क्रिकेट जगत में आज विराट कोहली का नाम रन मशीन के तौर पर जाना जाता है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली जिस मैच में भी उतरते हैं, उसमें कोई न कोई कीर्तिमान तो स्थापित कर ही देते हैं। अपने अब तक के क्रिकेट करियर में विराट कोहली कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर चुके हैं। वहीं वर्तमान में विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से वनडे क्रिकेट में बल्लेबाजी औसत के तौर पर भी काफी आगे हैं। अपने करियर में 211 वनडे मैच खेलते हुए विराट कोहली के नाम 9779 रन दर्ज है। वहीं इसके साथ ही विराट के नाम वनडे क्रिकेट में 35 शतकों के साथ ही 48 अर्धशतक भी दर्ज हैं। 29 वर्षीय विराट कोहली की वनडे में बल्लेबाजी औसत 58.20 है।