किसी भी क्रिकेट टीम में तेज गेंदबाज काफी मायने रखते हैं। तेज गेंदबाजी क्रिकेट के खेल में काफी मेहनत भरा काम है क्योंकि तेज गेंदबाजी के लिए फिटनेस, एनर्जी, स्किल और धैर्य जैसी चीजों की जरूरत होती है। एक तेज गेंदबाज टीम में जल्दी विकेट झटकने के लिए काफी अहम स्थान रखता है।
भारतीय क्रिकेट टीम में कई तेज गेंदबाज हुए हैं जिन्होंने विश्व क्रिकेट में अपनी रफ्तार का लोहा मनवाया है। रफ्तार के साथ ही इन गेंदबाजों की स्किल भी काफी शानदार रही है। हालांकि टीम इंडिया में कई ऐसे गेंदबाज भी हुए हैं जिन्होंने अपने करियर का आगाज तो बेहतरीन तरीके से किया लेकिन उनका अंत काफी निराशाजनक रहा। आइए जानते हैं ऐसे ही तीन भारतीय तेज गेंदबाजों के बारे में...
#1 इरफान पठान
इरफान पठान एक वक्त में टीम इंडिया के शानदर गेंदबाजों में से एक थे। इरफान पठान ऐसे एकमात्र भारतीय गेंदबाज हैं जिन्होंने टेस्ट मैच के पहले ही ओवर में हैट्रिक ली है। इरफान पठान साल 2004 में आईसीसी इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर, प्लेयर ऑफ 2007 टी20 विश्व कप जैसे अवार्ड से नवाजे जा चुके हैं।
साल 2003-04 के दौरान इरफान ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान डेब्यू किया था। इरफान ने अपनी पेस और स्विंग से काफी प्रभावित किया था। साल 2004 से लेकर 2006 के बीच उन्होंने टीम इंडिया के लिए काफी मैच खेले और शानदार प्रदर्शन किया। लेकिन साल 2006 के बाद वो अपनी काबिलियत खोते गए। उनकी पेस करना की क्षमता और स्विंग दोनों की टीम इंडिया के लिए घाटे का सौदा बनने लगी। इरफान खान साल 2006 आते-आते अपनी लय खोते जा रहे थे।
इसके बाद लचर प्रदर्शन के कारण टीम इंडिया से उनकी जगह भी चली गई। हालांकि इसके बाद उन्होंने कई बार कमबैक किया लेकिन चोटों की वजह से वो वापस बाहर हो गए। वर्तमान में इरफान जम्मू और कश्मीर के लिए घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं।
#2 मोहित शर्मा
हरियाणा के मोहित शर्मा ने साल 2013 में अपना अतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था। साल 2015 के विश्व कप तक मोहित शर्मा टीम इंडिया के नियमित तेज गेंदबाज थे। साल 2013 से अपना डेब्यू करने के बाद से मोहित ने टीम इंडिया के लिए कई मुकाबलों में शानदार गेंदबाजी की। उनकी रफ्तार टीम के लिए विकेट लेने का काम करती।
लेकिन साल 2015 आते-आते उनकी लय बिगड़ने लगी और इसके बाद वो टीम इंडिया से बाहर हो गए। अगर देखा जाए तो मोहित शर्मा ने अक्टूबर 2015 में भारतीय टीम के लिए आखिरी मुकाबला खेला था। इसके बाद भारतीय टीम में उनको जगह नहीं मिल अपने करियर में मोहित शर्मा ने भारत के लिए अभी तक 26 एकदिवसीय और 8 टी20 मुकाबले खेले हैं। मोहित का इंडियन प्रीमियर लीग में खेल काफी प्रभावी रहा है और आईपीएल में उन्होंने कई बार शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन टीम इंडिया के लिए उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा।
#3 अशोक डिंडा
34 वर्षीय अशोक डिंडा भी उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलते हुए शानदार आगाज किया था। अशोक डिंडा अपने शानदार एक्शन के चलते जल्द ही लोकप्रिय भी हो गए थे। उनका एक्शन काफी शानदार था लेकिन गेंदबाजी में टीम इंडिया के लिए वो लय से गेंदबाजी नहीं कर पाए। जिसके कारण थोड़े समय के बाद वो टीम से भी बाहर हो गए।
अशोक डिंडा को घरेलू स्तर पर शानदार खेल के बाद उन्हें राष्ट्रीय टीम में मौका दिया गया और साल 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अशोक डिंडा ने डेब्यू किया। अपने करियर में उन्होंने भारत के लिए 13 एकदिवसीय और 9 टी20 मुकाबले खेले। अपने पेस के कारण और लॉन्ग जंप एक्शन के बूत उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में काफी सफलता हासिल की। लेकिन टीम इंडिया के लिए वो कुछ खास कमाल नहीं कर पाए।
लेखक: मोहसिन कमल
अनुवादक: हिमांशु कोठारी