#2 मोहित शर्मा
हरियाणा के मोहित शर्मा ने साल 2013 में अपना अतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था। साल 2015 के विश्व कप तक मोहित शर्मा टीम इंडिया के नियमित तेज गेंदबाज थे। साल 2013 से अपना डेब्यू करने के बाद से मोहित ने टीम इंडिया के लिए कई मुकाबलों में शानदार गेंदबाजी की। उनकी रफ्तार टीम के लिए विकेट लेने का काम करती।
लेकिन साल 2015 आते-आते उनकी लय बिगड़ने लगी और इसके बाद वो टीम इंडिया से बाहर हो गए। अगर देखा जाए तो मोहित शर्मा ने अक्टूबर 2015 में भारतीय टीम के लिए आखिरी मुकाबला खेला था। इसके बाद भारतीय टीम में उनको जगह नहीं मिल अपने करियर में मोहित शर्मा ने भारत के लिए अभी तक 26 एकदिवसीय और 8 टी20 मुकाबले खेले हैं। मोहित का इंडियन प्रीमियर लीग में खेल काफी प्रभावी रहा है और आईपीएल में उन्होंने कई बार शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन टीम इंडिया के लिए उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा।