अगर इन खिलाड़ियों ने मौजूदा टी-20 सीरीज़ में बुरा प्रदर्शन किया तो उनके अंतरराष्ट्रीय टी-20 करियर का अंत संभव है
Advertisement
इस साल भारत का साउथ अफ़्रीकी दौरा बेहद यादगार रहा है, अब ये अंतिम पड़ाव में पहुंच गया है। टी-20 सीरीज़ का पहला मैच टीम इंडिया ने 28 रन से जीता है। भारत टेस्ट सीरीज़ 1-2 से हारी है और वनडे सीरीज़ पर 5-1 से कब्ज़ा जमाया है। टीम इंडिया की कोशिश है कि इस दौरे की आख़िरी सीरीज़ को भी अपने नाम किया जाए। अब सभी का ध्यान 3 मैच की टी-20 सीरीज़ पर आ चुका है। टीम इंडिया इस सीरीज़ में फ़िलहाल 1-0 से आगे है।
टीम इंडिया ने इस सीरीज़ को जीतने की पूरी तैयारी कर ली है। कप्तान कोहली की कोशिश है कि उन खिलाड़ियों को भी मौक़ा मिले जिन्हें कम खेलने का मौक़ा मिला है। कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिनके लिए ये सीरीज़ ‘करो या मरो’ जैसी है. अगर वो टीम इंडिया के लिए इस सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तो उनका टी-20 करियर हमेशा हमेशा के लिए ख़त्म हो सकता है। हम यहां ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं।
#3 शिखर धवन
पिछले कुछ टी-20 सीरीज़ में टीम इंडिया में शिखर धवन से ज़्यादा केएल राहुल को तरज़ीह दी गई है। शिखर धवन और केएल राहुल दोनों ही रोहित शर्मा के साथ टीम के लिए ओपनिंग करते हैं। टीम के चयनकर्ताओं को हमेशा अन्य विकल्प की तलाश होती है। ऐसे में धवन को इस सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन करना होगा। अंतरराष्ट्रीय टी-20 में धवन का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है।
29 टी-20 मैचों में उनका औसत 23.65 और स्ट्राइक रेट 123.49 का रहा। शिखर को हमेशा अहम मैच में अच्छा न खेलने के लिए ज़िम्मेदार ठहराया जाता रहा है। चूंकि शिखर धवन इस साल शानदार फ़ॉम में चल रहे हैं। ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने उनपर एक बार फिर भरोसा जताया है। हालांकि ये आंकड़ें जोहांसबर्ग में हुए पहले टी20 के पहले के हैं, पहले टी20 में धवन ने शानदार 72 रनों की पारी खेलते हुए अपनी जगह पक्की करनी की ओर क़दम बढ़ा दिया है।
इससे पहले हाल में ख़त्म हुई वनडे सीरीज़ में उन्होंने 64 की औसत 320 रन बनाए हैं। वो इस सीरीज़ में दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बने हैं। शिखर चाहते हैं कि उनका ये शानदार प्रदर्शन टी-20 सीरीज़ में बरक़रार रहे जिससे वो टी-20 में बेहतर करियर बना सकें।