SAvIND: 3 भारतीय खिलाड़ी जिनका टी-20 सीरीज़ का प्रदर्शन उनके भविष्य को तय कर सकता है

#1 सुरेश रैना

ये कहना ग़लत नहीं होगा कि सुरेश रैना का टी-20 में चयन उनके प्रदर्शन की बदौलत नहीं, बल्कि टीम इंडिया की ज़रूरत के हिसाब से हुआ है। भारत को एक अच्छे मध्य क्रम बल्लेबाज़ की ज़रुरत थी इसलिए रैना को मौक़ा मिला है। घरेलू सर्किट में रैना का हाल का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है, ऐसे में उन्हें चुने जाने से कई सवाल खड़े हो गए हैं। रैना एक हरफ़नमौला क्रिकेटर हैं वो न सिर्फ़ अच्छी बल्लेबाज़ी, बल्कि ज़रूरत पड़ने पर ऑफ़ स्पिन भी कर सकते हैं। सीरीज़ के पहले टी-20 मुक़ाबले में रैना ने 7 गेंदों में 15 रन बनाए थे। अब इस सीरीज़ के 2 मैच बाक़ी हैं रैना के लिए ये बेहद ज़रूरी है कि वो शानदार प्रदर्शन करें ताकि इंग्लैंड दौरे पर उन्हें टीम इंडिया में खेलने का मौक़ा मिल सके। अगले साल आईसीसी वर्ल्ड कप भी होने वाला है ऐसे में रैना के लिए ये सीरीज़ काफ़ी अहम है। लेखक – cricwiz7 अनुवादक – शारिक़ुल होदा