भारत इस समय 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से पीछे हैं। एजबेस्टन में हुए पहले टेस्ट में जहां टीम जीतने के काफी करीब आई, तो लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को एकतरफा मुकाबले में मात दी। भारत को सीरीज को बचाने के लिए अगले तीनों मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करके दिखाना होगा। एक तरफ जहां कप्तान विराट कोहली शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं, तो दूसरे बल्लेबाज संघर्ष कर रहे हैं। टीम के सभी बल्लेबाजों को जिम्मेदारी उठाते हुए कोहली का साथ देना होगा। भारत ने दूसरे मैच में दो बदलाव करते हुए चेतेश्वर पुजारा और कुलदीप यादव को मौका दिया। पुजारा ने जहां दोनों पारियों को मिलाकर 18 रन बनाए, तो कुलदीप को पूरे मैच में एक विकेट भी नहीं मिला। इंग्लैंड और भारत के बीच तीसरा टेस्ट 18 अगस्त से ट्रेंट ब्रिज में खेला जाना है। भारतीय टीम को सीरीज में वापसी के लिए इस मैच में अपना शत प्रतिशत देना होगा। आइए नजर डालते हैं उन 3 खिलाड़ियों पर जिन्हें तीसरे टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिलना चाहिए:
#3- शार्दुल ठाकुर
भारतीय तेज़ गेंदबाजों ने भले ही अबतक सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन वो इंग्लैंड के गेंदबाजों की तरह वो छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं। उमेश यादव और मोहम्मद शमी ने पहले टेस्ट में तीन विकेट लिए, तो दूसरे में उमेश को मौका नहीं दिया गया। एजबेस्टन टेस्ट में शानदार गेंदबाजी करने वाले इशांत शर्मा दूसरे टेस्ट में सिर्फ एक विकेट ही ले पाए और उन्होंने काफी रन भी दिए। टीम ने अभी तक शार्दुल ठाकुर को खिलाया नही गया है और अब शायद टीम मैनेजमेंट को उन्हें मौका देना चाहिए। उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ हुए टेस्ट में इंडिया ए के लिए 10 ओवर में 2 विकेट लिए थे, तो ट्राई सीरीज में इंडिया ए के लिए उन्होंने 4 मुकाबलों में 8 विकेट लिए।
#2- करूण नायर
भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन बल्लेबाजों की तुलना में काफी बेहतर रहा है। विराट कोहली को छोड़कर सभी बल्लेबाज संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं। केएल राहुल से टीम को काफी उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने काफी निराश किया है। हालांकि अब समय आ गया है कि टीम में दूसरे खिलाड़ियों को मौका दिया जाना चाहिए। भारतीय टीम की लचर बल्लेबाजी को देखते हुए टीम मैनेजमेंट 6 बल्लेबाजों के साथ भी मैदान पर उतर सकती है और टीम में करूण नायर को मौका दिया जा सकता है। अपने छोटे से टेस्ट करियर में करुण नायर के आंकड़े शानदार है और उनका औसत भी 60 से ऊपर है। इंग्लैंड के खिलाफ भी नायर का रिकॉर्ड अच्छा है। उनका औसत 160 का है और उन्होंने अपने करियर का पहला तिहरा शतक भी इसी टीम के खिलाफ लगाया था। इसके अलावा इंग्लैंड में इंडिया ए के लिए खेलते हुए उन्होंने शानदार प्रदर्शन भी किया है।
#3- ऋषभ पंत
भारतीय टेस्ट टीम के नियमित विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा के चोटिल होने के बाद दिनेश कार्तिक को उनकी शानदार फॉर्म के कारण मौका दिया गया। हालांकि दो टेस्ट की 4 पारियों में सिर्फ 21 रन ही बना पाए हैं, जिसमें 20 रन उन्होंने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में बनाए थे। कार्तिक का प्रदर्शन विकेट की पीछे भी अच्छा नहीं रहा है। भारत के पास ऋषभ पंत के रूप में विकेटकीपर का एक विकल्प मौजूद है और वो इस समय शानदार फॉर्म में भी चल रहे हैं। उन्होंने इंग्लैंड में हुई त्रिकोणीय सीरीज में भारत ए के लिए खेलते हुए 158 रन बनाए। इसके अलावा वेस्टइंडीज ए के खिलाफ अनाधिकारिक टेस्ट में 70 रन और इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भी उन्होंने 119 रन बनाए। उनकी शानदार फॉर्म को देखते हुए तीसरे टेस्ट मैच में उन्हें दिनेश कार्तिक की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है। पंत आक्रमक तरीके से बल्लेबाजी भी करते हैं, जिससे इंग्लैंड टीम के ऊपर दबाव बनाया जा सकता है।