#2- करूण नायर
भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन बल्लेबाजों की तुलना में काफी बेहतर रहा है। विराट कोहली को छोड़कर सभी बल्लेबाज संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं। केएल राहुल से टीम को काफी उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने काफी निराश किया है। हालांकि अब समय आ गया है कि टीम में दूसरे खिलाड़ियों को मौका दिया जाना चाहिए। भारतीय टीम की लचर बल्लेबाजी को देखते हुए टीम मैनेजमेंट 6 बल्लेबाजों के साथ भी मैदान पर उतर सकती है और टीम में करूण नायर को मौका दिया जा सकता है। अपने छोटे से टेस्ट करियर में करुण नायर के आंकड़े शानदार है और उनका औसत भी 60 से ऊपर है। इंग्लैंड के खिलाफ भी नायर का रिकॉर्ड अच्छा है। उनका औसत 160 का है और उन्होंने अपने करियर का पहला तिहरा शतक भी इसी टीम के खिलाफ लगाया था। इसके अलावा इंग्लैंड में इंडिया ए के लिए खेलते हुए उन्होंने शानदार प्रदर्शन भी किया है।