#3- ऋषभ पंत
भारतीय टेस्ट टीम के नियमित विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा के चोटिल होने के बाद दिनेश कार्तिक को उनकी शानदार फॉर्म के कारण मौका दिया गया। हालांकि दो टेस्ट की 4 पारियों में सिर्फ 21 रन ही बना पाए हैं, जिसमें 20 रन उन्होंने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में बनाए थे। कार्तिक का प्रदर्शन विकेट की पीछे भी अच्छा नहीं रहा है। भारत के पास ऋषभ पंत के रूप में विकेटकीपर का एक विकल्प मौजूद है और वो इस समय शानदार फॉर्म में भी चल रहे हैं। उन्होंने इंग्लैंड में हुई त्रिकोणीय सीरीज में भारत ए के लिए खेलते हुए 158 रन बनाए। इसके अलावा वेस्टइंडीज ए के खिलाफ अनाधिकारिक टेस्ट में 70 रन और इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भी उन्होंने 119 रन बनाए। उनकी शानदार फॉर्म को देखते हुए तीसरे टेस्ट मैच में उन्हें दिनेश कार्तिक की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है। पंत आक्रमक तरीके से बल्लेबाजी भी करते हैं, जिससे इंग्लैंड टीम के ऊपर दबाव बनाया जा सकता है।