#2 केदार जाधव
34 वर्षीय ऑलराउंडर केदार जाधव भी काफी खराब फॉर्म में है। केदार जाधव जो चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं, उन्होंने केवल लगभग 20 की औसत के साथ 162 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक-रेट केवल 96.42 रहा है, जोकि बहुत धीमा है और भारतीय टीम में फिनिशर की उनकी भूमिका से यह बिलकुल न्याय नही करता है।
जाधव को उनकी गेंदबाजी एक्शन के लिए भी जाना जाता है, जहां वह एक अपरंपरागत रिलीज प्वाइंट से गेंद को फेंकते हैं। उन्होंने इस सीजन में सीएसके के लिए एक भी ओवर नहीं फेंका है, इस प्रकार कुल मिलाकर वह उनके लिए प्रभावी नहीं रहे हैं। उनके फॉर्म को देकते हुए संभव है कि उनकी जगह जल्द ही चेन्नई की टीम किसी और को मौका देने की सोचे या संभव भी है कि एमएस धोनी उन पर विश्वास बनाये रखें। अंतिम चरण में कुछ चमत्कारी प्रदर्शन से जाधव फॉर्म में लौट आए, जोकि न सिर्फ चेन्नई बल्कि भारतीय टीम के लिए भी अच्छा होगा।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं