IPL 2018: 3 खिलाड़ी जिनसे इस सीज़न में शतक की पूरी उम्मीद है

आईपीएल 2018 की रंगारंग और धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। हर टीम के फ़ैंस अपनी टीम का खुलकर समर्थन कर रहे हैं। सोशल मीडिया में भी आईपीएल की चर्चाएं आग की तरह फैल रही है। हर किसी को चौके और छक्के का इंतेज़ार रहता है। बेन स्टोक्स और जोस बटलर को राजस्थान रॉल्स को नई नीली जर्सी में देखा जा सकता है। क्रिस गेल पंजाब के लाल रंग में रंग चुके हैं। पहले वो आरसीबी की गहरे लाल रंग की वेशभूषा में नज़र आते थे। इस साल दर्शकों को काफ़ी कुछ नयापन देखने को मिल रहा है। क्योंकि कई टीम काफ़ी हद तक बदल चुकी है। इस साल चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स की 2 साल के बाद वापसी हुई है। कई खिलाड़ी अपनी पुरानी टीम के ख़िलाफ़ खेलते हुए नज़र आएंगे। इस साल कई खिलाड़ियों से शतक लगाने की पूरी उम्मीद है हम यहां ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारे में चर्चा कर रहे हैं।

Ad

#3 सुरेश रैना

चेन्नई सुपर किंग्स के मंझे हुए बाएं हाथ के खिलाड़ी सुरेश रैना किसी स्टार से कम नहीं हैं। 2 साल बाद वो एक बार फिर चेन्नई टीम को जीत दिला रहे हैं। वो अपने पसंदीदा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पूरा समर्थन दे रहे हैं। रैना चेन्नई टीम के उप कप्तान हैं और उन पर भी आईपीएल ख़िताब जीतने का उतना ही दबाव है जितना कि कप्तान धोनी पर। रैना आईपीएल के सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और इस साल वो नई ऊंचाइयों को छूने को तैयार हैं। रैना अभी शानदार फ़ॉर्म में चल रहे हैं ख़ासकर टी-20 में। हाल में ही दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ उनकी टीम में वापसी हुई है। वह निदहास ट्रॉफ़ी में टीम इंडिया के लिए योगदान करते हुए नज़र आए थे। अब वो आईपीएल में भी जलवा दिखा रहे हैं, हाल में ही विराट कोहली ने अपनी नंबर-3 की पोज़ीशन सुरेश रैना को दी थी और रैना ने इसका पूरा फ़ायदा उठाया था। वो टीम इंडिया के मज़बूत मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ हैं। अगर वो अपने बेहतरीन खेल को जारी रखते हैं तो वो ज़रूर इस आईपीएल में शतक लगा देंगे। अगर उन्हें ज़्यादा गेंद खेलने को दी जाए तो ये काम रैना के लिए इतना मुश्किल नहीं होगा। रैना आईपीएल के एकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने हर सीज़न में 350 रन का आंकड़ा पार किया है। इस सीज़न में भी रैना से काफ़ी उम्मीदें हैं।

#2 रोहित शर्मा

टीम इंडिया के उप कप्तान रोहित शर्मा सीमित ओवर के खेल में किसी तूफ़ान से कम नहीं हैं। हांलाकि दक्षिण अफ़्रीका में वो उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए लेकिन वो साल 2017 में विराट कोहली के बाद वनडे में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे। निदहास ट्रॉफ़ी में वो पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नज़र आए थे। बतौर कप्तान श्रीलंका में रोहित काफ़ी कामयाब रहे थे। निदहास ट्रॉफ़ी के फ़ाइनल में उन्होंने अर्धशतक लगाकर टीम इंडिया को बांग्लादेश के ख़िलाफ़ ख़िताबी जीत दिलाई थी। उन्होंने वनडे में रिकॉर्ड तीन बार दोहरा शतक लगाया है और टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में सबसे तेज़ शतक अपने नाम किया था। रोहित अब अपनी टीम मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हैं और वो पिछले साल की कामयाबी को दोहराने की कोशिश कर रहे हैं। हांलाकि चेन्नई के ख़िलाफ़ पहले मैच में उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा लेकिन अभी किसी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाज़ी होगी। चूंकि रोहित पहले भी कई बार तेज़ शतक लगा चुके हैं, ऐसे में इस आईपीएल में अगर वो सेंचुरी लगाते हैं तो किसी को हैरानी नहीं होगी।

#1 विराट कोहली

विराट कोहली इस लिस्ट में क्यों हैं ये बताने की ज़रूरत नहीं है। आरसीबी टीम के कप्तान को निदहास ट्रॉफ़ी के दौरान आराम दिया गया था जिसका फ़ायदा उन्होंने प्रैक्टिस के ज़रिए उठाया है। विराट कोहली इस आईपीएल में धमाल मचाने को पूरी तरह तैयार हैं। हांलाकि इस सीज़न के पहले मैच में उनकी टीम केकेआर से हार गई थी। लेकिन आगे आने वाले मैचों में विराट कोहली कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन में आईपीएल ट्रॉफ़ी जीतने की भूख साफ़ देखी जा सकती है। ये बात उन्होंने हाल में दिए गए इंटरव्यू में भी कही थी, कि उनकी टीम के फ़ैस हर हाल में ख़िताब पाना चाहते हैं। आरसीबी टीम मैनेजमेंट को उम्मीद है कि कोहली आईपीएल 2016 की कामयाबी को दोहरा पाएंगे। साल 2016 के आईपीएल सीज़न में उन्होंने कुल 973 रन बनाए थे, जिसमें 4 शतक शामिल थे। विराट कोहली फ़िलहाल ज़बरदस्त फ़ॉम में हैं ऐसे में उनसे शतक की उम्मीद करना ग़लत नहीं होगा। दक्षिण अफ़्रीकी दौरे पर विराट का जादू देखने को मिला था। टेस्ट में उन्होंने 287 और वनडे में 558 रन बनाए थे। लेखक- ब्रोकन क्रिकेट अनुवादक- शारिक़ुल होदा

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications