ये खिलाड़ी किसी भी मैच में और कभी भी शानदार शतक लगा सकते हैं
Advertisement
आईपीएल 2018 की रंगारंग और धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। हर टीम के फ़ैंस अपनी टीम का खुलकर समर्थन कर रहे हैं। सोशल मीडिया में भी आईपीएल की चर्चाएं आग की तरह फैल रही है। हर किसी को चौके और छक्के का इंतेज़ार रहता है।
बेन स्टोक्स और जोस बटलर को राजस्थान रॉल्स को नई नीली जर्सी में देखा जा सकता है। क्रिस गेल पंजाब के लाल रंग में रंग चुके हैं। पहले वो आरसीबी की गहरे लाल रंग की वेशभूषा में नज़र आते थे। इस साल दर्शकों को काफ़ी कुछ नयापन देखने को मिल रहा है। क्योंकि कई टीम काफ़ी हद तक बदल चुकी है। इस साल चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स की 2 साल के बाद वापसी हुई है। कई खिलाड़ी अपनी पुरानी टीम के ख़िलाफ़ खेलते हुए नज़र आएंगे। इस साल कई खिलाड़ियों से शतक लगाने की पूरी उम्मीद है हम यहां ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारे में चर्चा कर रहे हैं।
#3 सुरेश रैना
चेन्नई सुपर किंग्स के मंझे हुए बाएं हाथ के खिलाड़ी सुरेश रैना किसी स्टार से कम नहीं हैं। 2 साल बाद वो एक बार फिर चेन्नई टीम को जीत दिला रहे हैं। वो अपने पसंदीदा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पूरा समर्थन दे रहे हैं। रैना चेन्नई टीम के उप कप्तान हैं और उन पर भी आईपीएल ख़िताब जीतने का उतना ही दबाव है जितना कि कप्तान धोनी पर। रैना आईपीएल के सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और इस साल वो नई ऊंचाइयों को छूने को तैयार हैं।
रैना अभी शानदार फ़ॉर्म में चल रहे हैं ख़ासकर टी-20 में। हाल में ही दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ उनकी टीम में वापसी हुई है। वह निदहास ट्रॉफ़ी में टीम इंडिया के लिए योगदान करते हुए नज़र आए थे। अब वो आईपीएल में भी जलवा दिखा रहे हैं, हाल में ही विराट कोहली ने अपनी नंबर-3 की पोज़ीशन सुरेश रैना को दी थी और रैना ने इसका पूरा फ़ायदा उठाया था। वो टीम इंडिया के मज़बूत मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ हैं।
अगर वो अपने बेहतरीन खेल को जारी रखते हैं तो वो ज़रूर इस आईपीएल में शतक लगा देंगे। अगर उन्हें ज़्यादा गेंद खेलने को दी जाए तो ये काम रैना के लिए इतना मुश्किल नहीं होगा। रैना आईपीएल के एकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने हर सीज़न में 350 रन का आंकड़ा पार किया है। इस सीज़न में भी रैना से काफ़ी उम्मीदें हैं।