#2 रोहित शर्मा
टीम इंडिया के उप कप्तान रोहित शर्मा सीमित ओवर के खेल में किसी तूफ़ान से कम नहीं हैं। हांलाकि दक्षिण अफ़्रीका में वो उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए लेकिन वो साल 2017 में विराट कोहली के बाद वनडे में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे। निदहास ट्रॉफ़ी में वो पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नज़र आए थे। बतौर कप्तान श्रीलंका में रोहित काफ़ी कामयाब रहे थे। निदहास ट्रॉफ़ी के फ़ाइनल में उन्होंने अर्धशतक लगाकर टीम इंडिया को बांग्लादेश के ख़िलाफ़ ख़िताबी जीत दिलाई थी। उन्होंने वनडे में रिकॉर्ड तीन बार दोहरा शतक लगाया है और टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में सबसे तेज़ शतक अपने नाम किया था। रोहित अब अपनी टीम मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हैं और वो पिछले साल की कामयाबी को दोहराने की कोशिश कर रहे हैं। हांलाकि चेन्नई के ख़िलाफ़ पहले मैच में उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा लेकिन अभी किसी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाज़ी होगी। चूंकि रोहित पहले भी कई बार तेज़ शतक लगा चुके हैं, ऐसे में इस आईपीएल में अगर वो सेंचुरी लगाते हैं तो किसी को हैरानी नहीं होगी।