#1 विराट कोहली
विराट कोहली इस लिस्ट में क्यों हैं ये बताने की ज़रूरत नहीं है। आरसीबी टीम के कप्तान को निदहास ट्रॉफ़ी के दौरान आराम दिया गया था जिसका फ़ायदा उन्होंने प्रैक्टिस के ज़रिए उठाया है। विराट कोहली इस आईपीएल में धमाल मचाने को पूरी तरह तैयार हैं। हांलाकि इस सीज़न के पहले मैच में उनकी टीम केकेआर से हार गई थी। लेकिन आगे आने वाले मैचों में विराट कोहली कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन में आईपीएल ट्रॉफ़ी जीतने की भूख साफ़ देखी जा सकती है। ये बात उन्होंने हाल में दिए गए इंटरव्यू में भी कही थी, कि उनकी टीम के फ़ैस हर हाल में ख़िताब पाना चाहते हैं। आरसीबी टीम मैनेजमेंट को उम्मीद है कि कोहली आईपीएल 2016 की कामयाबी को दोहरा पाएंगे। साल 2016 के आईपीएल सीज़न में उन्होंने कुल 973 रन बनाए थे, जिसमें 4 शतक शामिल थे। विराट कोहली फ़िलहाल ज़बरदस्त फ़ॉम में हैं ऐसे में उनसे शतक की उम्मीद करना ग़लत नहीं होगा। दक्षिण अफ़्रीकी दौरे पर विराट का जादू देखने को मिला था। टेस्ट में उन्होंने 287 और वनडे में 558 रन बनाए थे। लेखक- ब्रोकन क्रिकेट अनुवादक- शारिक़ुल होदा