पाकिस्तान के तीन खिलाड़ी कैरेबियाई प्रीमियर लीग में खेलेंगे

हाल ही में इंग्लैंड में सम्पन्न हुई चैंपियंस ट्रॉफी विजेता पाकिस्तान की टीम से तीन खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज की टी20 लीग कैरेबियाई प्रीमियर लीग में खेलने का मौका मिलेगा। यह टूर्नामेंट 4 अगस्त से शुरू होना है। बाबर आजम को चोटिल क्रिस लिन की जगह चुना गया है, उन्हें गयाना अमैज़ोन वॉरियर्स के लिए खेलना है। वहीँ सेंट किट्स और नेविज पैट्रियोट्स के लिए बेन कटिंग के स्थान पर मोहम्मद हफीज और किरोन पोलार्ड की जगह हसन अली को लिया गया है। बाबर आजम की वन-डे और टी20 में 50 से अधिक की औसत है और वे पाकिस्तान के लिए सफेद गेंद के प्रारूप में नियमित प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी रहे हैं। इस वर्ष पाकिस्तान सुपर लीग में उन्होंने 32.33 की औसत से रन बनाए थे, इस टूर्नामेंट में वे कराची किंग्स के लिए खेलते हैं। क्रिस लिन की अनुपस्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए वॉरियर्स के कोच रोजर हार्पर ने बाबर के टीम में आने को सही बताते हुए कहा कि कंधे की चोट के कारण क्रिस लिन को खो देना निराशाजनक है, वह पिछले वर्ष सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे और उनकी वापसी से हम खुश थे। उन्होंने कहा कि जो भी हुआ हो लेकिन बाबर आजम को उनके स्थान पर पाकर हम खुश हैं और वे विश्व के रोमांचक खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने हीरो सीपीएल 2017 के लिए बाबर को बड़ी सफलता के रूप में देखने की बात कही। तेज गेंदबाज हसन अली को पॉवेल की जगह लेनी है, उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारत के विरुद्ध 19 रन देकर तीन विकेट झटके थे और 13 विकेटों के साथ सबसे अधिक विकेट इस टूर्नामेंट में झटके थे। पॉवेल इंग्लैंड में होने वाली सीरीज में भी नहीं खेल पाएंगे। बेन कटिंग अप्रैल में आईपीएल के समय चोटिल हो गए थे, उनके स्थान पर हफीज को लिया गया है, जो वॉरियर्स के साथ 2013 और 14 में खेल चुके हैं लेकिन उनका औसत इस दौरान 14.69 का रहा है। भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में उन्होंने नाबाद 57 रनों की पारी खेली थी।