3 खिलाड़ी जिनको भारतीय टेस्ट टीम से बाहर कर देना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं होगा 

<p>

हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत को 1-4 से शिकस्त का सामना करना पड़ा है। इस सीरीज में भारतीय का प्रदर्शन एकदम निराशाजनक देखने को मिला। बल्लेबाज से लेकर गेंदबाज तक कोई भी भारत जीत में योगदान नहीं दे सका। गेंदबाजों से ज्यादा बुरी हालात इस सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों की देखी गई, जो इंग्लैंड के गेंदबाजों के आगे अपना विकेट बिल्कुल भी नहीं बचा पाए।

वहीं टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का इस सीरीज में किया प्रदर्शन काफी खराब रहा। हर पारी में शिखर धवन टीम इंडिया को मजबूत शुरुआत देने में नाकाम साबित होते। हालांकि टीम में सिर्फ विराट कोहली ही एकमात्र ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्होंने टीम के लिए सम्मान जनक स्कोर खड़ा करने की कोशिश की। इसके अलावा पूरी भारतीय टीम फिसड्डी साबित हुई। ऐसे में आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें भारतीय टेस्ट टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाना चाहिए लेकिन उनको ड्रॉप नहीं किया जाएगा और वो टीम इंडिया की टेस्ट टीम का हिस्सा बने रहेंगे।

#1 शिखर धवन

शिखर धवन टीम इंडिया के सीमित ओवरों के शानदार खिलाड़ी हैं। लेकिन टेस्ट क्रिकेट में लगातार नाकामियों के बावजूद उन्हें टीम में चुना जा रहा है। शिखर धवन की पिछली 10 पारियों पर गौर किया जाए तो शिखर ने 16, 107, 26, 13, 35, 44,23, 17, 3 और 1 रन स्कोर किया है। शिखर के बल्ले से एक जो शतकीय पारी निकली है वो भी नई टीम अफगानिस्तान के खिलाफ निकली थी।

लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ वो ऐसा प्रदर्शन नहीं कर पाए। जिसके कारण उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बाहर का रास्ता भी दिखा दिया गया था। हालांकि तीसरे टेस्ट में उन्हें फिर से टीम में जगह दी गई। वहीं आखिर दो टेस्ट मैचों के लिए सलामी बल्लेबाज के तौर पर पृथ्वी शॉ के नाम का चयन जरूर हुआ लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला।

#2 अजिंक्य रहाणे

Enter c

विदेशी सरजमीं पर अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया के सबसे शानदार खिलाड़ी माने जाते हैं लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ अजिंक्य रहाणे ने भी कुछ खास खेल नहीं दिखाया। इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट में उनका 50+ स्कोर एक साल पहले श्रीलंका के खिलाफ आया था। अगस्त 2017 में रहाणे ने कोलंबों में 132 रनों की पारी खेली, जिसकी बदौलत टीम इंडिया 600 रनों के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही।इंग्लैंड के खिलाफ भी उनसे इस तरह की पारियों की उम्मीद थी लेकिन उम्मीदें टूटते देर नहीं लगी। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में रहाने संघर्ष करते नजर आए। इस दौरान वो टीम इंडिया की तरफ से चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने पांच मैचों में 25.70 की औसत से 257 रन बनाए। वहीं उनके बल्ले से एक अर्धशतक भी निकला। हालांकि अब हनुमा विहारी के आने से और करुण नायर की मौजूदगी के बाद रहाणे को थोड़ा आराम देना चाहिए।

#3 हार्दिक पांड्या

England v India: Specsavers 4th Test - Day One

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अभी तक टेस्ट क्रिकेट में खुद को साबित नहीं कर पाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में हार्दिक पांड्या ने सिर्फ एक बार फाइव विकेट हॉल लेने में कामयाबी हासिल की। इसके अलावा पूरी सीरीज में हार्दिक पांड्या गेंद से विकेट लेने में जूझते नजर आए।वहीं बल्ले से भी उन्होंने कुछ खास खेल नहीं दिखाया। इस सीरीज में उनके बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतकीय पारी देखने को मिली। ऐसे में हार्दिक पांड्या को भी भारतीय टेस्ट टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जाना चाहिए।

लेखक: नीती चौहान

अनुवादक: हिमांशु कोठारी