3 खिलाड़ी जिनको भारतीय टेस्ट टीम से बाहर कर देना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं होगा 

<p>

#2 अजिंक्य रहाणे

Enter c

विदेशी सरजमीं पर अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया के सबसे शानदार खिलाड़ी माने जाते हैं लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ अजिंक्य रहाणे ने भी कुछ खास खेल नहीं दिखाया। इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट में उनका 50+ स्कोर एक साल पहले श्रीलंका के खिलाफ आया था। अगस्त 2017 में रहाणे ने कोलंबों में 132 रनों की पारी खेली, जिसकी बदौलत टीम इंडिया 600 रनों के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही।इंग्लैंड के खिलाफ भी उनसे इस तरह की पारियों की उम्मीद थी लेकिन उम्मीदें टूटते देर नहीं लगी। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में रहाने संघर्ष करते नजर आए। इस दौरान वो टीम इंडिया की तरफ से चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने पांच मैचों में 25.70 की औसत से 257 रन बनाए। वहीं उनके बल्ले से एक अर्धशतक भी निकला। हालांकि अब हनुमा विहारी के आने से और करुण नायर की मौजूदगी के बाद रहाणे को थोड़ा आराम देना चाहिए।