#2 सिद्धार्थ कौल
भुवनेश्वर कुमार की अनुपस्थिति में युवा गेंदबाज़ सिद्धार्थ कौल सनराइज़र्स हैदराबाद के अग्रणी गेंदबाज रहे हैं और इस सीज़न में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्हें आईपीएल के इस प्रदर्शन के आधार पर ही भारतीय टीम में चुना गया है। लेकिन रणजी ट्रॉफी के साथ-साथ हाल ही में संपन्न हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वह अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। जबकि उनके चयन को उनके आईपीएल प्रदर्शन की वजह से उचित ठहराया जा सकता है, लेकिन खिलाड़ी की क्षमता को अकेले आईपीएल के प्रदर्शन से मापना शायद ठीक नहीं होगा। जबकि कई गेंदबाजों ने घरेलू प्रतियोगिताओं के साथ-साथ आईपीएल में भी लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और उन्हें अनदेखा कर दिया गया है।
Edited by Staff Editor