एडेन मार्करम
2014 में कप्तान के तौर पर दक्षिण अफ्रीका को अंडर-19 विश्व कप जिताने वाले की एडेन मार्करम ने अपने इस प्रदर्शन के दम पर राष्ट्रीय टीम में जगह बनाई है और आने वाले समय में वह टीम का नेतृत्व भी कर सकते हैं, भारत के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ में उन्होंने फ़ाफ़ डू प्लेसी की ग़ैरमौजूदगी में इस ज़िम्मेदारी को निभाया था। 23 साल के इस युवा बल्लेबाज़ ने 7 वनडे मैच खेले हैं और अपने तीसरे एकदिवसीय मैच में अपनी टीम का नेतृत्व भी किया है। उनके टेस्ट करियर की बात करें तो मार्कराम ने 10 टेस्ट मैचों में 55.56 की शानदार औसत से रन बनाए हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुयी टेस्ट सीरीज़ में उन्होंने मिचेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड और पैट कमिन्स जैसे गेंदबाज़ी आक्रमण के सामने निडरता से बल्लेबाज़ी करते हुए दो शतक जमाए हैं। टी 20 प्रारूप में अभी तक खेले 30 मैचों में उन्होंने 35.50 की औसत और 125.56 की स्ट्राइक-रेट से रन बनाए हैं जिसमें सात अर्धशतक शामिल हैं।