हेनरिक क्लासेन
हेनरिक क्लासेन ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज़ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पर्दापण किया था। भारत के खिलाफ वर्षा प्रभावित अपने पहले वनडे मैच में क्लासेन ने 43 रन की धमाकेदार पारी खेलकर छह मैचों की सीरीज़ में अपनी टीम को एकमात्र जीत दिलाई थी। क्लासेन ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 35.47 की औसत और 90 से अधिक की स्ट्राइक रेट से कुल 1277 रन बनाए हैं। उनके इसी प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें स्टीव स्मिथ के प्रतिस्थापन के रूप में राजस्थान रॉयल्स ने इस IPL सीज़न में उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था। टी -20 मैचों में उन्होंने 144.33 की स्ट्राइक रेट और 34.37 की औसत से रन बनाए हैं। एबी डीविलियर्स के संन्यास के बाद दक्षिण अफ्रीकी चयनकर्ताओं को इस विकेटकीपर-बल्लेबाज को पूर्व कप्तान की जगह टीम में मौका दिया जा सकता है। लेखक: यश मित्तल अनुवादक: आशीष कुमार