वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में शिखर धवन के 3 संभावित रिप्लेसमेंट

England v India: Specsavers 5th Test - Day Two

#2 पृथ्वी शॉ

<p>

अपने शानदार खेल के दम पर पृथ्वी शॉ चयनकर्ताओं को प्रभावित कर चुके हैं। यही कारण है कि इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी दो टेस्ट मैचों में उनका चयन भी किया गया। एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलने वाले शॉ का रिकॉर्ड फिलहाल काफी अच्छा है। शॉ ने पिछले सीजन ही प्रथम श्रेणी क्रिकेट की शुरुआत की थी और अब तक 13 मुकाबलो में ही 60.78 की स्ट्राइक रेट से 1398 रन बना चुके हैं।

वहीं अपने कप्तानी में शॉ भारत को अंडर 19 विश्व कप भी जीतवा चुके हैं। इस विश्व कप में भी शॉ ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर टीम के लिए रन स्कोर किए थे। शॉ की बल्लेबाजी से इस बात का अंदाजा भी लग चुका है कि शॉ अलग परिस्थितियों में भी रन स्कोर करने के काबिल हैं। वहीं इंडिया ए के लिए खेलते हुए हाल ही में उन्होंने इंग्लैंड में खेली गई चार पारियों में 62.50 की औसत से 250 रन स्कोर किए थे। ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में पृथ्वी शॉ भी शिखर धवन की जगह बखूबी ले सकते हैं।