वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में शिखर धवन के 3 संभावित रिप्लेसमेंट

England v India: Specsavers 5th Test - Day Two

#3 रोहित शर्मा

<p>

टीम इंडिया के सीमित ओवर के खेल में रोहित शर्मा शानदार खेल दिखाते आए हैं। टी20 और वनडे क्रिकेट टीम में रोहित शर्मा सलामी बल्लेबाज के तौर पर अपनी जगह बनाए हुए हैं। लेकिन जब भी टेस्ट की बात आती है तो रोहित का नाम दरकिनार कर दिया जाता है। लेकिन अब शिखर धवन के नाकाम होने के बाद उनकी जगह पर रोहित शर्मा को टेस्ट में सलामी बल्लेबाज के तौर पर ओपनिंग करने का मौका दिया जाना चाहिए।

अगर रोहित शर्मा के रिकॉर्ड पर गौर किया जाए तो रोहित शर्मा ने 85 प्रथम श्रेणी मैचों में 54.71 की शानदार औसत के साथ 6456 रन बनाए हैं। वहीं उनके नाम इन मैचों में 20 शतकीय पारियां भी दर्ज है। एकदिवसीय मैचों में रोहित शर्मा सलामी बल्लेबाज के तौर पर मैदान पर खेलते हुए दिखाई दिए हैं लेकिन टेस्ट मैच में वो तीसरे क्रम तक ही खेल पाए हैं। उन्हें टेस्ट में सलामी बल्लेबाज के तौर पर मैदान पर आने का मौका फिलहाल नहीं मिला है। वनडे में तीन दोहरे शतक और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में एक तिहरा शतक होने के नाते उन्होंने टेस्ट में सलामी बल्लेबाज के तौर पर आजमाया जाना चाहिए।

लेखक: बालकृष्ण

अनुवादक: हिमांशु कोठारी