#3 गैरी कर्स्टन
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी गैरी कर्स्टन किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। इसका सबसे बड़ा कारण है कि उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम को अपने मार्गदर्शन में 2011 में विश्व चैंपियन बनाया था। भारत ने 28 साल बाद विश्व कप की ट्रॉफी में दोबारा कब्जा किया था।
गैरी कर्स्टन को दक्षिण अफ्रीका के सफलतम बल्लेबाजों में शामिल किया जाता है। गैरी ने अपने करियर में 100 से भी ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं और शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 101 टेस्ट मैचों में 7289 रन बनाए और 185 वनडे मैचों में 6798 रन बनाये हैं।
भारत ने उनकी कोचिंग में शानदार प्रदर्शन किया था और भारतीय खिलाड़ियों से उनका तालमेल भी बहुत शानदार रहा था। सभी खिलाड़ियों ने उनकी बहुत तारीफ की थी। अगला विश्वकप भारत में खेला जाएगा और जिसको देखते हुए बीसीसीआई एक बार गैरी को फिर मौका दे सकती है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।