होल्कर स्टेडियम, इंदौर
Ad

पहले इसे महारानी उषा राजे ट्रस्ट क्रिकेट ग्राउंड के नाम से जाना जाता था लेकिन 2010 में मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ ने इसका नाम होल्कर वंशजों के नाम पर रखा। वीरेंदर सहवाग ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दिसम्बर 2011 में वन-डे क्रिकेट में दोहरा शतक यहीं लगाया था। आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब का घरेलू मैदान भी यही है। बाउंड्री लाइन 56 से 57 मीटर की है और बल्लेबाज आसानी से छक्के मारते हैं। एक समय में यहां 30 हजार दर्शक खेल का आनन्द ले सकते हैं।
Edited by Naveen Sharma