3 शानदार पारियां जिन्होंने भारतीय क्रिकेट के पैमाने को ही बदल दिया

Enter caption

#1 2001 में वीवीएस लक्ष्मण की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता में 281 रनों की पारी

Ad
Second Test - Day Five: India v Australia

2001 में ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली इनिंग में 455 रन का स्कोर बना दिया था। वही पहली इनिंग में 171 रनों पर टीम इंडिया आउट हो गई थी। इस मैच को किसी तरह वीवीएस लक्ष्मण ने संभाला। ओपनर शिव सुंदर दास और सदागोप्पन ने अच्छी शुरुआत की लेकिन शिव 39 और सदागोप्पन 30 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं सचिन तेंदुलकर भी इस मैच में 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

Ad

लक्ष्मण और सौरभ गांगुली ने मैच को संभालते हुए 232 स्कोर बना दिया। इसके बाद उस समय के कप्तान सौरभ गांगुली भी आउट हो गए। जिम्मेदारी के साथ खेल रहे लक्ष्मण के साथ राहुत द्रविड़ मैदान में उतरे। ये जोड़ी इतिहास की सबसे शानदार पार्टनरशिप के रूप में सामने आई। मैच में इस जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न, जेसन गिलिस्पाई और ग्लेन मैकग्राथ जैसे क्रिकेटरों के पसीने छुड़ा दिए। ऑस्ट्रेलिया टीम ने विकेट लेने कि हर संभव कोशिश की लेकिन लक्ष्मण मस्त होकर खेलते रहे।

जब वीवीएस लक्ष्मण का विकेट हुआ उस समय स्कोर 608 रनों पर 5 विकेट था। इस मैच में लक्ष्मण ने 452 गेंदों पर 281 रन बनाए थे। द्रविड़ ने भी इस मैच में शानदार पारी खेलते हुए 180 रन बनाए थे। दोनों की ये साझेदारी आज भी ऐतिहासिक पारियों में याद की जाती है। इस पारी के लिए लक्ष्मण को सभी से स्टेंडिंग ओवेशन मिला था। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये मैच 171 रनों से जीता था। इस पारी के बाद से भारतीय क्रिकेट टीम की दुनिया भर में चर्चा होने लगी थी।

लेखक: प्रवीर राय

अनुवादक: हिमांशु कोठारी

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications