#2 आयरलैंड
2007 से 2015 तक हर विश्वकप में हुए शामिल
आयरलंड ने आईसीसी वर्ल्डकप क्वालिफ़ायर में लीग स्टेज में 4 में से 3 जीत के साथ सुपरसिक्स में जगह बनाई थी। जहां उन्हें UAE पर जीत हासिल हुई लेकिन विंडीज़ और अफ़ग़ानिस्तान से मिली हार ने उनके वर्ल्डकप में खेलने के अरमानों पर पानी फेर दिया। आयरलैंड को पहली बार 2007 विश्वकप में खेलने का मौक़ा मिला था, और उन्होंने अपना आग़ाज़ ज़ोरदार अंदाज़ में किया था। विश्वकप इतिहास के पहले मैच में उन्होंने ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ टाई खेलकर सभी को हैरान कर दिया था। अगले ही मैच में इस आयरिश टीम ने मज़बूत पाकिस्तान को भी 3 विकेट से हरा दिया था, विश्वकप इतिहास में आयरलैंड की ये पहली जीत थी। इस टूर्नामेंट में आयरलैंड ने बांग्लादेश को भी शिकस्त दी थी, इसके बाद 2011 विश्वकप में भी आयरलैंड ने इंग्लैंड को हराते हुए सभी को अपना दीवाना बना लिया था। 2015 वर्ल्डकप आयरलैंड के लिए सबसे शानदार रहा था, जब उन्होंने विंडीज़, UAE और ज़िम्बाब्वे को हराते हुए सबसे ज़्यादा 3 जीत दर्ज की थी। हाल ही आयरलैंड को अफ़ग़ानिस्तान के साथ टेस्ट का भी स्टेटस हासिल हुआ है, और उसके बाद 2019 वर्ल्डकप के लिए क्वालिफ़ाई न कर पाना ज़ाहिर तौर पर सभी के लिए हैरान करने वाला है।