3 देश जो आईसीसी वर्ल्डकप 2019 में खेलने के हक़दार थे

#1 ज़िम्बाब्वे

1983 से 2015 तक हर विश्वकप में हुए शामिल

ज़िम्बाब्वे का 2019 आईसीसी वर्ल्डकप में न पहुंच पाना क्रिकेट जगत के लिए किसी झटके से कम नहीं। एक ऐसी टीम जो 36 सालों से लगातार वर्ल्डकप का हिस्सा थी, वह इस बार 12वें विश्वकप में नदारद रहेगी। ज़िम्बाब्वे ने आईसीसी वर्ल्डकप क्वालिफ़ायर में शुरुआत तो शानदार तरीक़े से की थी जब 4 मैचों में 3 जीत और स्कॉटलैंड से एक टाई खेलकर अनबिटेन सुपरसिक्स में पहुंची थी। जहां उन्हें आयरलैंड पर तो जीत मिली, लेकिन विंडीज़ से हार नसीब हुई थी। हालांकि अभी भी ज़िम्बाब्वे के पास UAE को शिकस्त देकर वर्ल्डकप की टिकट हासिल करने का आसान सा मौक़ा था। पर 3 रनों से UAE के हाथों हार ने ज़िम्बाब्वे की उम्मीदों को ख़त्म कर दिया और अफ़ग़ानिस्तान ने इस मौक़े को भुना लिया। बात अगर विश्वकप की करें तो 1983 में पहली बार ज़िम्बाब्वे ने विश्वकप में शिरकत की थी और अपने पहले ही मैच में इतिहास रच डाला था। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान डंकन फ़्लेचर की कप्तानी में इस टीम ने ऑस्ट्रेलिया जैसी मज़बूत टीम को हरा दिया था, और आगे आने वाले मैच में टीम इंडिया को भी हार की दहलीज़ पर खड़ा कर दिया था। जब कपिल देव ने 175* रनों की पारी खेलते हुए भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी। हालांकि इसके बाद 1987 में ज़िम्बाब्वे को एक भी जीत नहीं मिली, लेकिन 1992 वर्ल्डकप में इस टीम ने इंग्लैंड को हराते हुए सभी को दंग कर दिया था वह भी तब जब ज़िम्बाब्वे 134 रनों पर ऑलआउट हुई थी और इंग्लिश टीम को 125 रनों पर ही ढेर कर दिया था। 1996 में ज़िम्बाब्वे ने पटना में खेले गए मुक़ाबले में केन्या को मात दी थी जो उनकी 1996 विश्वकप में एकमात्र जीत थी। ज़िम्बाब्वे के लिए सबसे यादगार रहा था 1999 वर्ल्डकप , जहां उन्होंने केन्या, भारत और दक्षिण अफ़्रीका को हराते हुए सुपरसिक्स में जगह बनाई थी। 2003 वर्ल्डकप में भी ज़िम्बाब्वे को 3 जीत मिली थी जिसमें से एक इंग्लैंड के ऊपर वॉकओवर के तौर पर आई थी। 1987 के बाद 2007 ही ऐसा विश्वकप था जहां ज़िम्बाब्वे को एक मैच में भी जीत नहीं मिली थी, हालांकि 2007 में आयरलैंड के ख़िलाफ़ उन्होंने एक टाई ज़रूर खेला था। 2011 में 2 जबकि 2015 में इस टीम ने एक जीत हासिल की थी, लेकिन 36 साल बाद अब 2019 वर्ल्डकप में ज़िम्बाब्वे क्रिकेट टीम शामिल नहीं होगी।

वर्ल्डकप में ज़िम्बाब्वे: 57 मैच, 11 जीत, 42 हार, 1 टाई, 3 में कोई नतीजा नहीं

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications