भारत में रिकॉर्ड: मैच: 14, रन: 662, औसत: 26.48, 100: 1, सर्वश्रेष्ठ: 123 टेस्ट क्रिकेट में डॉन ब्रैडमैन के बाद ऑस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने हर टीम के खिलाफ ज़बरदस्त प्रदर्शन किया है। पोंटिंग ने भारत के खिलाफ भी शानदार प्रदर्शन किया है। भारत के खिलाफ 15 मैचों में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने 86.04 की बेहतरीन औसत से कुल 1839 रन बनाए। हालांकि, भारत में उनका यह प्रदर्शन देखने को नहीं मिला। टेस्ट बल्लेबाज के रूप में उन्होंने 2001 के भारत दौरे में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ में पोंटिंग ने 3.40 की औसत से केवल 17 रन बनाए। पोंटिंग ने 2016 में कहा था, "भारत के खिलाफ खेलते हुए हरभजन सिंह हमारे लिए दुःस्वप्न जैसे थे।" आखिरकार उन्हें भारत के छठे दौरे में अपना रिकार्ड सुधारने का मौका मिला जब 2010 में उन्होंने दो टेस्ट मैचों में 56.00 की शानदार औसत से 224 रन बनाए। भारत में पोंटिंग की विफलताओं के प्रमुख कारणों में से एक हरभजन सिंह थे। हरभजन ने पोंटिंग को 14 मैचों में दस बार पवेलियन वापिस भेजा। भारत में खेले 14 मैचों में, पोंटिंग ने 26.48 की औसत से कुल 662 रन बनाए। लेखक: यश मित्तल अनुवादक: आशीष कुमार