भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में होने वाले मैच के टिकट के दाम तय हो गए हैं। तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन की शुक्रवार को हुई बैठक में ये फैसला हुआ। इस बार फैंस को टिकट के लिए ज्यादा पैसे देने पड़ेंगें। टीएनसीए ने इस बार 28 प्रतिशत जीएसटी और 25 प्रतिशत मनोरंजन कर लगाने का फैसला किया है। इसके बाद लोअर टियर के दाम जिसकी कीमत पहले 750 रुपए थी वो अब 1200 रुपए की हो जाएगी। जबकि अपर टियर के टिकटों की कीमत 5 हजार के मुकाबले 8 हजार हो जाएगी। स्टेडियम में सबसे महंगा टिकट 16 हजार का रहेगा, पहले इसके दाम 10 हजार थे। टीएनसीए के एक अधिकारी ने बताया कि अलग-अलग स्टैंड्स के लिए टिकटों के दाम अलग-अलग हैं। हमने इस बारे में काफी चर्चा की कि कैसे दर्शकों को कम से कम पैसों में टिकट उपलब्ध कराए जाएं। इसके बाद हम इस नतीजे पर पहुंचे। हमारे हाथ बंधे हुए हैं क्योंकि नए नियमों के मुताबिक हमें मनोरजनं कर लगाना होगा। ये कुल रकम होगी और टीएनसीए को टैक्स काटकर रकम मिलेगी। ये भी स्पष्ट हो गया है कि 3 स्टैंड आई, जे और के खाली ही रहेंगें। इसकी वजह से करीब 12 हजार दर्शक स्टेडियम में नहीं आ पाएंगे। इसकी वजह ये है कि ये तीनों स्टैंड और मद्रास क्रिकेट क्लब के जिम्नाशियम के बीच की दूरी महज 5.4 मीटर है जबकि नियमों के मुताबिक स्टैंड और किसी बिल्डिंग की दूरी कम से कम 8 मीटर होनी चाहिए। जीसएटी की वजह से कई सारी चीजें महंगी हो गई हैं और क्रिकेट भी इससे अछूता नहीं है। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी कहा है कि 21 सितंबर को ईडन गार्डन स्टेडियम में होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एकदिवसीय मुकाबले के लिए टिकटों पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगाया जाएगा। जहां तक तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन की बात है तो अधिकारियों का कहना है कि उनके हाथ बंधे हुए हैं क्योंकि उन्हे नियमों का पालन करना ही है। आपको बता दें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 सितंबर को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में 5 मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। इस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम बांग्लादेश में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। 8 सितंबर को कंगारु टीम चेन्नई पहुंचेगी। टिकटों के दामों पर दर्शकों का कोई जोर नहीं है लेकिन इससे उनकी जेब पर जरुर फर्क पड़ेगा। हो सकता है कि बहुत सारे दर्शक टिकटों के दाम बढ़ने के बाद घर पर ही बैठकर मैच देखना पसंद करें।