राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की अगुवाई में टीम इंडिया लगातार नए प्रयोग कर रही है और इसी कड़ी में एक और बड़ा प्रयोग होने जा रहा है। भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने कहा है कि टी20 में हाल ही में डेब्यू करने वाले दो युवा खिलाड़ियों तिलक वर्मा और यशस्वी जायसवाल से अब गेंदबाजी भी कराई जाएगी। कोच के मुताबिक इन खिलाड़ियों को गेंदबाजी में भी आजमाया जाएगा।
तिलक वर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान अपना डेब्यू किया था और अभी तक जबरदस्त प्रदर्शन किया है। वहीं यशस्वी जायसवाल भी अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू कर चुके हैं। इन दोनों का गेंदबाजी में रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। तिलक वर्मा ने 9 फर्स्ट क्लास मैचों में 3 विकेट लिए हैं, जबकि 25 लिस्ट ए मुकाबलों में उनके नाम 8 विकेट हैं। वहीं यशस्वी जायसवाल को फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक भी विकेट नहीं मिला है, जबकि 32 लिस्ट ए मैचों में उनके नाम 7 विकेट दर्ज हैं।
तिलक और यशस्वी के पास गेंदबाजी की क्षमता है - पारस म्हाम्ब्रे
हालांकि इसके बावजूद भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच को लगता है कि इन खिलाड़ियों के पास गेंदबाजी करने की क्षमता है। वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा,
जब आपके पास ऐसे खिलाड़ी हों जो गेंदबाजी भी कर सकें तो फिर टीम के लिए ये काफी अच्छा होता है। मैंने तिलक वर्मा और यशस्वी जायसवाल को अंडर-19 के दिनों से गेंदबाजी करते देखा है। ये दोनों अच्छा गेंदबाज बनने की क्षमता रखते हैं। इस लेवल पर ये खिलाड़ी अपनी गेंदबाजी पर काम कर सकते हैं। जब आपके इस तरह के ऑप्शन हों तो फिर इन खिलाड़ियों का होना काफी शानदार होता है। हम इनसे जल्द ही गेंदबाजी कराएंगे और अभी इस पर काम चल रहा है। इसमें थोड़ा समय लगेगा लेकिन जल्द ही हम इनको कम से कम एक ओवर गेंदबाजी करते हुए जरूर देखेंगे।