तिलक वर्मा ने एशिया कप टीम में चुने जाने पर दिया ये बड़ा बयान, कही अहम बात

Guyana India West Indies Cricket
Guyana India West Indies Cricket

टीम इंडिया के नए बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Verma) ने एशिया कप टीम (Asia Cup) में चुने जाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि उनका सपना हमेशा भारत की तरफ से वनडे खेलने का था लेकिन उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में उनका वनडे डेब्यू होगा।

तिलक वर्मा की अगर बात करें तो इंटरनेशनल करियर में उनकी शुरुआत काफी जबरदस्त रही है। वेस्टइंडीज के खिलाफ T20I सीरीज में अपना डेब्यू करते हुए तिलक वर्मा ने काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया था। उन्होंने पांच मैचों में कुल 173 रन बनाये थे और वो सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी भी रहे थे।

एशिया कप टीम में चुना जाना काफी बड़ी बात है - तिलक वर्मा

अब उनके बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें एशिया कप टीम में भी शामिल कर लिया गया है। बीसीसीआई के ट्विटर हैंडल पर शेयर किए गए वीडियो में तिलक वर्मा ने अपने सेलेक्शन को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं डायरेक्ट एशिया कप में अपना वनडे डेब्यू करुंगा। मैंने हमेशा भारत की तरफ से वनडे खेलने का सपना देखा लेकिन ये मेरे लिए काफी बड़ी चीज है। एक ही साल में मैंने टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया और फिर अगले ही महीने एशिया कप टीम में मेरा चयन हो गया जो मेरा सपना था। मैं इसके लिए अपनी तैयारी कर रहा हूं।

आपको बता दें कि इससे पहले पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा था कि तिलक वर्मा को एशिया कप टीम में सेलेक्ट करना चाहिए। उनके मुताबिक तिलक वर्मा ने जिस तरह से अभी तक बेहतरीन ऑलराउंड खेल दिखाया है उसे देखते हुए उनका नाम एशिया कप टीम में होना चाहिए और अगर वो वहां पर परफॉर्म करें तो फिर वर्ल्ड कप में भी शामिल किया जा सकता है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now