तिलक वर्मा ने टीम इंडिया में अपने सेलेक्शन को लेकर किया चौंकाने वाला अहम खुलासा

तिलक वर्मा (Photo Courtesy: BCCI)
तिलक वर्मा (Photo Courtesy: BCCI)

भारतीय टीम के लिए हाल ही में डेब्यू करने वाले तिलक वर्मा (Tilak Verma) ने अपने टीम सेलेक्शन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि जब टीम इंडिया में सेलेक्शन की खबर उनके माता-पिता ने सुनी तो उनका क्या रिएक्शन रहा। तिलक वर्मा के मुताबिक उनकी फैमिली और उनके कोच काफी इमोशनल हो गए और उनकी खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं रहा।

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज तिलक वर्मा को डेब्यू का मौका मिला और उन्होंने बिल्कुल भी फैंस को निराश नहीं किया। तिलक वर्मा ने आते ही दो छक्के जड़ दिए और अपने इंटरनेशनल करियर की शानदार शुरूआत की। तिलक ने 22 गेंद पर 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 39 रनों की पारी खेली। वो जब तक क्रीज पर थे टीम इंडिया की जीत तय लग रही थी। हालांकि उनके आउट होने के बाद भारतीय पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और टीम को हार का सामना करना पड़ा।

मेरी फैमिली और मेरे कोच इमोशनल हो गए - तिलक वर्मा

बीसीसीआई द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में इशान किशन से बातचीत के दौरान तिलक वर्मा ने कहा,

जब भारत की टी20 टीम का ऐलान हुआ तो उस वक्त मैं दिलीप ट्रॉफी में खेल रहा था। जब मुझे अपने सेलेक्शन के बारे में पता चला तो मैंने अपनी फैमिली और कोच को इस बारे में बताया। वे काफी ज्यादा इमोशनल हो गए और इसी वजह से मैं ज्यादा देर तक बात नहीं कर पाया। मेरी फैमिली रोने लगी और मेरे कोच भी इमोशनल हो गए। वो मिठाई खरीदकर पूरी एकेडमी को देना चाहते थे।

आपको बता दें कि तिलक वर्मा ने आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया था और यही वजह है कि उन्हें इंडियन टीम में शामिल किया गया और खेलने का भी मौका मिला।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now