World Cup 2023 के लिए युवा बल्लेबाज को टीम में शामिल करने की उठी मांग, विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए हैं मशहूर

England U19 v India U19 - Under 19 Tri-series
England U19 v India U19 - Under 19 Tri-series

भारतीय टीम के पूर्व चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने वर्ल्ड कप 2023 को लेकर एक अहम सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि अगर श्रेयस अय्यर वनडे वर्ल्ड कप तक फिट नहीं हो पाते हैं तो फिर उनकी जगह पर युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Verma) को मौका देना चाहिए। एमएसके प्रसाद के मुताबिक तिलक वर्मा टीम के लिए काफी जबरदस्त साबित हो सकते हैं।

तिलक वर्मा की अगर बात करें तो उनका परफॉर्मेंस आईपीएल में काफी जबरदस्त रहा था और इसी वजह से उन्हें भारतीय टीम की तरफ से खेलने का भी मौका मिला। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्हें डेब्यू का मौका मिला और उन्होंने बिल्कुल भी निराश नहीं किया। तिलक ने पहले टी20 मुकाबले में 22 गेंद पर 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 39 रनों की पारी खेली। इसके बाद दूसरे टी20 में भी उनका परफॉर्मेंस काफी जबरदस्त रहा। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 41 गेंदों में 51 रन बनाये जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल था। वहीं तीसरे टी20 में भी वो 49 रन बनाकर नाबाद रहे।

तिलक वर्मा का रिकॉर्ड काफी जबरदस्त रहा है - एमएसके प्रसाद

एमएसके प्रसाद के मुताबिक तिलक वर्मा का डोमेस्टिक रिकॉर्ड भी काफी अच्छा रहा है और इसी वजह से उन्हें चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है। पीटीआई से बातचीत में उन्होंने कहा,

हैदराबाद के लिए लिस्ट ए क्रिकेट में तिलक वर्मा ने 25 मुकाबलों में 55 प्लस की औसत से रन बनाए हैं। वो पांच शतक और पांच अर्धशतक लगा चुके हैं। इसका मतलब ये हुआ कि 50 प्रतिशत उन्होंने अपने अर्धशतक को शतक में तब्दील किया है। उनका स्ट्राइक रेट 100 प्लस का है। अगर श्रेयस अय्यर फिट नहीं हो पाते हैं तो फिर उन्हें टीम में शामिल करना चाहिए। मुझे पूरा यकीन है आगे जाते हुए वो रेगुलर तौर पर टीम इंडिया के लिए लिमिटेड ओवर्स में खेलेंगे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now