एशिया कप के लिए भारतीय टीम में प्रमुख बल्लेबाज को शामिल करने की सलाह...दिग्गज ओपनर ने बताई बड़ी वजह

India West Indies Cricket
तिलक वर्मा काफी बेहतरीन फॉर्म में हैं

भारतीय टीम का ऐलान अभी तक एशिया कप के लिए नहीं हुआ है। वहीं पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि एशिया कप टीम में तिलक वर्मा (Tilak Verma) को शामिल किया जाना चाहिए। आकाश चोपड़ा ने इसके पीछे बड़ी वजह बताई है। उनके मुताबिक तिलक वर्मा ने जिस तरह से अभी तक बेहतरीन ऑलराउंड खेल दिखाया है उसे देखते हुए उनका नाम एशिया कप टीम में होना चाहिए और अगर वो वहां पर परफॉर्म करें तो फिर वर्ल्ड कप में भी शामिल किया जा सकता है।

तिलक वर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया और जबरदस्त छाप छोड़ी। हर एक मैच में तिलक वर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। तिलक ने पहले टी20 मुकाबले में 22 गेंद पर 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 39 रनों की पारी खेली। इसके बाद दूसरे टी20 में भी उनका परफॉर्मेंस काफी जबरदस्त रहा और उन्होंने 41 गेंदों में 51 रन बनाये जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल था। वहीं तीसरे टी20 में भी वो 49 रन बनाकर नाबाद रहे। चौथे मैच में उन्हें ज्यादा मौका नहीं मिला और पांचवें टी20 में तिलक ने 18 गेंद पर 27 रन बनाए और गेंदबाजी करते हुए भी एक विकेट लिया।

तिलक वर्मा का नाम एशिया कप टीम में होना चाहिए - आकाश चोपड़ा

अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान आकाश चोपड़ा ने तिलक वर्मा की काफी तारीफ की। उन्होंने कहा,

तिलक वर्मा ने छठे ओवर में 19 रन जड़ दिए। जब वो खेलते हैं तो काफी जबरदस्त खेलते हैं। रोस्टन चेज ने एक जबरदस्त डाइविंग कैच लेकर उनको आउट किया। तिलक वर्मा ने गेंदबाजी भी की। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में दूसरी ही गेंद पर छक्का जड़ दिया था और गेंदबाजी में भी दूसरी ही गेंद पर निकोलस पूरन का विकेट चटका दिया। वो एक ऑफ स्पिनर हैं और बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं। वो हर एक चीज कर रहे हैं, इसी वजह से उनका नाम एशिया कप की टीम में होना चाहिए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment