Ad
आज दुनिया में कई बल्लेबाजों के स्ट्राइक रेट काफी ज्यादा हैं, दिलशान उन्हीं में से एक हैं। वह दुनिया के ऐसे बल्लेबाज़ थे जो मैच का रुख अकेले दम पर पलटने में माहिर थे। यदि भारत के पास वीरेन्द्र सहवाग थे तो श्रीलंका के पास दिलशान। वनडे में दिलशान का स्ट्राइक रेट 86 और टी-20 में 120 के करीब है। विपक्षी गेंदबाज़ उनके सामने अक्सर घुटने टेक दिया करते थे। उनके शॉट में एक अलग ही रेंज हुआ करती थी।
Edited by Staff Editor