Ad
दिलशान को दुनिया का बेहतरीन फील्डर माना जाता है। ये बात आज के दिनों में सच साबित होती है, क्योंकि 39 की उम्र में भी वह उतने ही फुर्तीले रहे। बैकवर्ड पॉइंट हो या मैदान का कोई भी कोना हो दिलशान अपनी क्षमता से मुश्किल से मुश्किल कैच को आसान बना दिया करते थे। वह काफी प्रभावी गेंदबाज़ भी थे। वह उन खिलाड़ियों की श्रेणी में आते हैं, जिसने 100 विकेट और 10 हजार रन भी बनाये हैं। वह एक बेहतरीन ऑफ़ स्पिनर थे। जो कप्तान के लिए काफी उपयोगी साबित होते थे। जो जरूरत के समय विकेट निकालने में सक्षम थे।
Edited by Staff Editor