8 और 9 फरवरी को हो रहे आइस क्रिकेट टूर्नामेंट में अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई पूर्व दिग्गज ख़िलाड़ी शिरकत करते नजर आयेंगे, जिसमें वीरेंदर सहवाग, डेनियल विटोरी, शोएब अख्तर और ग्रीम स्मिथ जैसे ख़िलाड़ी शामिल हैं। यह प्रतियोगिता स्विट्ज़रलैंड में आयोजित की जाएगी। इन सभी दिग्गज खिलाड़ियों के साथ कुछ और दिग्गज ख़िलाड़ी भी इस प्रतियोगिता में खेलने की इच्छा जाहिर कर रहे हैं। आगामी टूर्नामेंट में ये ख़िलाड़ी भी अहम हिस्सा होंगे। इन पूर्व ख़िलाड़ी में श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान, भारत के ज़हीर खान, अजित अगरकर, पाकिस्तान के वसीम अकरम व अब्दुल रजाक और न्यूज़ीलैंड के ऑलराउंडर नाथन मैकलम का नाम शामिल किया गया है। सेंट. मोर्टिज़ आइस क्रिकेट टूर्नामेंट लगातार दो दिन तक बर्फ के पहाड़ों के बीच खेला जायेगा। इस टूर्नामेंट में दो टीमें एक दूसरे से मुकाबला करती नजर आएँगी, जिसमें रॉयल्स और बैडरट्स टीम शामिल है। इस टूर्नामेंट को लेकर एक निजी स्पोर्ट्स कंपनी के सीईओ विजय सिंह ने कहा कि हम क्रिकेट में एक इतिहास रचने की तरफ हैं और मैं इन सभी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के खेल को देखने के लिए बेहद उत्साहित हूँ। इस प्रतियोगिता की ख़ास बात यह रहेगी कि सभी ख़िलाड़ी बर्फ की 22 गाज की पिच पर क्रिकेट खेलेंगे। इस टूर्नामेंट को लेकर हमें आईसीसी की भी मंजूरी मिल गई है। क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए पहली बार किसी विशेष प्रतियोगिता का आयोजन नहीं किया जा रहा है। इससे पहले हाल ही के दिनों में संपन्न हुई टी20 लीग भी एक ख़ास कदम के रूप में आंकी गई थी। इस लीग में भी विश्व भर से कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। यह टूर्नामेंट केवल 10 ओवर का ही खेला गया था। इसके अलावा अमेरिका में क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ाने के लिए साल 2015 में आल स्टार सीरीज के अंतर्गत 3 टी20 मैच खेले गए, तो भारत व वेस्टइंडीज की अंतरराष्ट्रीय टीमों ने 2 टी20 मैच भी इसी देश में खेले थे।