इंग्लैंड और आयरलैंड के खिलाफ होने वाले एकदिवसीय सीरीज के लिए श्रीलंका के प्रमुख बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान टीम के साथ मौजूद नही रहेंगे। उन्होंने श्रीलंका क्रिकेट को ये जानकारी दे दी है कि निजी कारणों से वो इंग्लैंड के दौरे पर नही जा पाएँगे। श्रीलंका की टीम को इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज के बाद पांच एकदिवसीय और एक टी20 मैच खेलना है। इसके अलावा आयरलैंड के खिलाफ भी दो एकदिवसीय मैचों का कार्यक्रम है। दिलशान के टीम से बाहर होने के कारण श्रीलंका टीम को बहुत बड़ा झटका लगा है और टेस्ट सीरीज में पहले ही 2-0 से पीछे चल रही टीम के लिए अब एकदिवसीय में भी मुकाबला मुश्किल होने वाला है। इसका कारण ये है कि दिलशान सीमित ओवर के क्रिकेट में श्रीलका के काफी अहम खिलाड़ी हैं और टीम को उनकी कमी खलेगी। अब श्रीलका को कुसल परेरा के साथ ओपनिंग करने के लिए एक नए ओपनर को ढूंढना होगा और यहाँ पर अनुभव की कमी उनके लिए सकारात्मक बात नही है। 39 साल के दिलशान टेस्ट क्रिकेट से 2013 में रिटायर हो गए थे और फिलहाल एकदिवसीय और टी20 खेलने वाले सबसे उम्रदराज़ क्रिकेटरों में शामिल हैं। श्रीलंका की टीम को आयरलैंड के साथ पहला एकदिवसीय 16 जून को खेलना है और इंग्लैंड के साथ पहला एकदिवसीय 21 जून को खेला जाएगा।