3 players with 1.5 crore base price could go unsold IPL 2025 Mega Auction: वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे लोकप्रिय टी20 लीग आईपीएल में मेगा ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों का बाजार सजने वाला है। 24 और 25 नवंबर को होने वाली इस नीलामी का देश-विदेश के सैकड़ों खिलाड़ी हिस्सा होने वाले हैं। इसके लिए खिलाड़ियों की अलग-अलग कैटेगरी और सेट तैयार कर लिए गए हैं।
इस महाबोली के लिए खिलाड़ियों को उनकी बेस प्राइस में बांट दिया गया है। जिसमें 1.5 करोड़ रूपये की बेस प्राइस वाले भी कई खिलाड़ी शामिल हैं। इस आर्टिकल में आपको 1.5 करोड़ रूपये की बेस प्राइस में शामिल उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो इस मेगा ऑक्शन में जा सकते हैं अनसोल्ड।
3. जेम्स नीशाम
न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रहे जेम्स नीशाम भी दुनियाभर की टी20 लीग में खेलते रहते हैं। इस कीवी खिलाड़ी का इन बाकी टी20 लीग में जलवा भी रहा है, लेकिन वो आईपीएल में फुस्स साबित हुए हैं। नीशाम आईपीएल में कई टीम के साथ अब तक खेल चुके हैं, लेकिन वो ना तो बल्लेबाजी और ना ही गेंदबाजी से कोई कमाल दिखा पाए हैं। इस बार वो 1.5 करोड़ रूपये के बेस प्राइस में ऑक्शन का हिस्सा हैं लेकिन इनके लिए खरीददार मिलने की संभावना काफी कम ही नजर आती है।
2. टिम साउदी
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज गेंदबाज टिम साउदी इंटरनेशनल क्रिकेट में पिछले करीब 17 साल से धूम मचा रहे हैं। इस कीवी दिग्गज गेंदबाज ने तीनों ही फॉर्मेट में अपने आप को साबित किया है, जिसमें वो टी20 में भी काफी खतरनाक रहे हैं। साउदी एक विकेट टेकिंग गेंदबाज हैं, लेकिन आईपीएल में कुछ खास प्रभाव नहीं देखने को मिला है। वो इस लीग में मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम से खेल चुके हैं, लेकिन उनका प्रदर्शन फीका ही रहा है। अब ऐसे में उनके ऊपर 1.5 करोड़ रूपये की बेस प्राइस में शायद ही कोई टीम दांव लगाएगी।
1. सैम बिलिंग्स
इंग्लैंड के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स में टी20 फॉर्मेट की जबरदस्त काबिलियत है। वो वर्ल्ड क्रिकेट में होने वाली कई टी20 लीग का हिस्सा रहते हैं। लेकिन आईपीएल में अब तक वो खास चमक नहीं बिखेर सके हैं। बिलिंग्स को आखिरी बार कोलकाता नाइट राइडर्स में मौका मिला था, लेकिन वहां भी नाकाम ही रहे। ऐसे में 1.5 करोड़ रूपये की बेस प्राइस वाले बिलिंग्स मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रह सकते हैं।