TIT vs KTS Dream11 Prediction, प्लेइंग XI अपडेट आज के CSA T20 चैलेंज मैच के लिए: 19 फरवरी 2021 

TIT vs KTS, CSA पहला मैच
TIT vs KTS, CSA पहला मैच

दक्षिण अफ्रीका में होने वाले CSA T20 चैलेंज 2021 की शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है। इस टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में टाइटंस (Titans) का मुकाबला नाइट्स (Knights) के साथ डरबन में होगा।

Ad

नाइट्स की टीम काफी ज्यादा कमजोर नजर आ रही है। उनकी टीम में अंतररष्ट्रीय और अनुभवी खिलाड़ियों की कमी दिख रही है। दूसरी तरफ टाइटंस की टीम इस मैच में जीतने की प्रबल दावेदार होने वाली है। उनके पास हेनरिक क्लासेन, एडेन मार्करम, डीन एल्गर, लुंगी एनगीडी और तबरेज शम्सी जैसे खिलाड़ी हैं।

CSA के लिए दोनों टीमें

टाइटंस

हेनरिक क्लासेन, एडेन मार्करम, डीन एल्गर, हेनरी डेविड्स, ग्रांट थॉम्सन, क्रिस मॉरिस, थ्यूनिस डे ब्रुन, जूनियर डाला, लुंगी एनगीडी, तबरेज शम्सी, साइमन हार्मर, दयान गेलीम, सिबोनेलो मखान्या, ओकुहले सेले, ग्रेगरी महलोकवाना , लिजाद विलियम्स।

नाइट्स

जोनाथन वैंडियर, पीट वैन बिल्जोन, रेनर्ड वैन टोंडर, ग्रांट मोकोएना, मैथ्यू क्लाइनवेलड्ट, एंड्रिस गौस, वैंडिले मकवेतु, शॉन वॉन बर्ग, फेरिस्को एडम्स, बुलेलो बदाजा, पैट्रिक क्रुगर, अलफ्रेड मोथोआ, मिगेल प्रिटोरियस, गेराल्ड कोएट्जी, जैक्स सिनमन, फरहान बेहारदीन।

CSA के पहले मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI

टाइटंस

हेनरिक क्लासेन, एडेन मार्करम, डीन एल्गर, हेनरी डेविड्स, क्रिस मॉरिस, थ्यूनिस डे ब्रुन, जूनियर डाला, लुंगी एनगीडी, तबरेज शम्सी, साइमन हार्मर और लिजाद विलियम्स।

नाइट्स

जोनाथन वैंडियर, पीट वैन बिल्जोन, ग्रांट मोकोएना, मैथ्यू क्लाइनवेलड्ट, एंड्रिस गौस, फेरिस्को एडम्स, बुलेलो बुदाजा, पैट्रिक क्रुगर, मिगेल प्रिटोरियस, गेराल्ड कोएट्जी, फरहान बेहरदीन।

मैच डिटेल

मैच - टाइटंस vs नाइट्स, पहला मैच

तारीख - 19 फरवरी 2021, भारतीय समयअनुसार दोपहर 1:30 बजे

स्थान - किंग्समीड, डरबन

पिच रिपोर्ट

डरबन में पिच पेसर्स को पूरी तरह से मदद कर सकती है और यहां स्पिनर्स को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। इस मैच में गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिल सकता है और बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं होगा। इसी वजह से टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना सही विकल्प रहेगा।

TIT vs KTS के बीच CSA T20 चैलेंज के लिए पहले मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestion

Fantasy Suggestion #1: हेनरिक क्लासेन, डीन एल्गर, एडेन मार्करम, थ्यूनिस डे ब्रुन, रेनर्ड वैन टोंडर, क्रिस मॉरिस, फरहान बेहरदीन, लुंगी एनगीडी, तबरेज शम्सी, शॉन वॉन बर्ग और बुलेलो बुदाजा।

कप्तान - क्रिस मॉरिस, उपकप्तान - डीन एल्गर

Fantasy Suggestion #2: हेनरिक क्लासेन, डीन एल्गर, एडेन मार्करम, हेनरी डेविड्स, रेनर्ड वैन टोंडर, क्रिस मॉरिस, फरहान बेहरदीन, लुंगी एनगीडी, तबरेज शम्सी, साइमन हार्मर और पैट्रिक क्रुगर

कप्तान - लुंगी एनगीडी, उपकप्तान - फरहान बेहरदीन

Quick Links

Edited by Narender
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications