तितस साधू (4 ओवर में 17 रन और चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम (India Women Cricket Team) ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया (Australia Women Cricket Team) को पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में 14 गेंदें शेष रहते 9 विकेट से हरा दिया। साधू को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
तितस साधू को अंतिम पल में प्लेइंग 11 में शामिल किया गया था, जिसका खुलासा कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मैच के बाद किया था। भारतीय हेड कोच अमोल मजूमदार का तितस साधू को प्लेइंग 11 में शामिल करने का फैसला मास्टर स्ट्रोक साबित हुआ।
साधू ने प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड लेने के बाद कहा, 'यह लंबी सीरीज रही है। मैं टेस्ट और वनडे सीरीज में भी भारतीय टीम का हिस्सा थी। आपको अपने मौके के लिए तैयार रहना होता है और मैं खुश हूं कि टीम के लिए योगदान दे सकी। मैं भाग्यशाली थी कि अपने स्पेल के दूसरे ओवर में दो विकेट ले सकी। यह गेंदबाजी करने के लिए अच्छी पिच थी। टीम को मुझसे जो भी जरुरत होती है, मेरी कोशिश है कि उसे पूरा कर सकूं।'
उन्होंने आगे कहा, 'सबसे अच्छी बात यह रही कि हमने टॉस जीता। फिर हमने धीमी गति की गेंदबाजी करने की कोशिश की, जिसका फायदा मिला। हम ऑस्ट्रेलिया को ऑलआउट करने में कामयाब रहे।'
तितस साधू ने अवॉर्ड हासिल करने के बाद एक और मजेदार राज खोला। उन्होंने बताया कि जो भी अवॉर्ड जीतता है, उसे टीम को पार्टी देनी होती है। तितस साधू ने कहा, 'यह टीम की परंपरा बन चुकी है। जो भी इन अवॉर्ड्स को जीतता है, उसे पार्टी देनी पड़ती है। चूंकि मैंने आज तीन अवॉर्ड जीते तो मुझे तीन पार्टी देनी होंगी।'
बता दें कि मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 19.2 ओवर में 141 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारत ने केवल 17.4 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
भारत ने इस जीत के साथ ही तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला के बीच सीरीज का दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच रविवार को डीवाई पाटिल स्टेडियम में ही खेला जाएगा।