CPL 2021 (TKR vs BR) का चौथा मुकाबला 27 अगस्त (भारत में 28 अगस्त) को Trinbago Knight Riders और Barbados Royals के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सेंट किट्स में होने वाला है।
Trinbago Knight Riders और Barbados Royals के लिए CPL की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दोनों टीमों को अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। दोनों टीमों की नजर टूर्नामेंट की पहली जीत दर्ज करने पर होगी।
TKR vs BR के बीच CPL मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
Trinbago Knight Riders
लेंडल सिमंस, सुनील नारेन, कॉलिन मुनरो, टिम सिफर्ट, डैरेन ब्रावो, दिनेश रामदीन, किरोन पोलार्ड, इसुरु उदाना, अकीन होसैन, रवि रामपॉल और जेयडन सील्स।
Barbados Royals
ग्लेन फिलिप्स, जॉनसन चार्ल्स, शाई होप, जेसन होल्डर, काइल मेयर्स, आजम खान, थिसारा परेरा, एश्ले नर्स, हेडन वॉल्श, मोहम्मद आमिर और ओशेन थॉमस।
मैच डिटेल
मैच - Trinbago Knight Riders vs Barbados Royals
तारीख - 28 अगस्त 2021, 4:30 AM IST
स्थान - सेंट किट्स
पिच रिपोर्ट
सेंट किट्स में ट्रैक काफी संतुलित नजर आ रहा है, जिसमें बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को ही मदद मिल रही है। यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए औसतन स्कोर काफी ज्यादा है। दोनों टीमों की नजर पहले बल्लेबाजी करने पर ही होने वाली है।
TKR vs BR के बीच CPL मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: शाई होप, टिम सिफर्ट, कॉलिन मुनरो, जॉनसन चार्ल्स, लेंडल सिमंस, ग्लेन फिलिप्स, सुनीन नारेन, जेसन होल्डर, ओशेन थॉमस, अकील होसेन और हेडन वॉल्श।
कप्तान - सुनील नारेन, उपकप्तान - जेसन होल्डर
Fantasy Suggestion #2: शाई होप, टिम सिफर्ट, कॉलिन मुनरो, मोहम्मद आमिर, लेंडल सिमंस, ग्लेन फिलिप्स, सुनीन नारेन, जेसन होल्डर, ओशेन थॉमस, अकील होसेन और हेडन वॉल्श।
कप्तान - शाई होप, उपकप्तान - टिम सिफर्ट