TNPL 2016: अल्बर्ट टूटी पेट्रियट्स ने चेपौक सुपर गिलिज को हराकर जीता ख़िताब

चेन्नई के चेपौक में खेले गए पहले तमिलनाडु प्रीमियर लीग के फाइनल में अल्बर्ट टूटी पेट्रियट्स ने दिनेश कार्तिक की कप्तानी में चेपौक सुपर गिलिज को हराकर खिताब जीत लिया है। टूटी पेट्रियट्स के लिए आज कोटन दिनेश कार्तिक के अलावा कौशिक गाँधी और अभिनव मुकुंद ने बेहतरीन पारियां खेली और टीम को 200 के पार पहुँचाया। वैसे सही मायने में मैच के हीरो रहे पेट्रियट्स के गणेश मूर्ती, जिन्होंने पहले ही ओवर में बिना कोई रन दिए चार विकेट लिए जिसमें एक हैट्रिक भी शामिल था। आज टॉस जीतकर पेट्रियट्स ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और उसके बाद से सुपर गिलिज के लिए कुछ भी सही नहीं हुआ। अभिनव मुकुंद ने पहले विकेट के लिए कौशिक गाँधी के साथ तेज़ 132 रन जोड़ डाले। लगातार दूसरे मैच में अभिनव मुकुंद ने अपना अर्धशतक पूरा किया। कौशिक गाँधी 59 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान दिनेश कार्तिक ने मुकुंद के साथ धुंआधार ८२ रन जोड़े। कार्तिक ने 26 गेंदों में 55 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। अभिनव मुकुंद 82 रन बनाकर नाबाद रहे और टूटी पेट्रियट्स ने 215/2 का विशाल स्कोर बनाया। सुपर गिलिज के सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए और सिर्फ साई किशोर ही एक विकेट ले पाए। लक्ष्य के जवाब में चेपौक सुपर गिलिज की शुरुआत बेहद खराब रही और गणेश मूर्ती ने उनका स्कोर पहले ही ओवर में 0/4 कर दिया था। यहाँ से पेट्रियट्स के लिए मैच जीतना काफी आसान था और सुपर गिलिज की पूरी टीम 19वें ओवर में सिर्फ 93 रन बनाकर आउट हो गई और अल्बर्ट टूटी पेट्रियट्स ने 122 रनों के विशाल अंतर से मैच जीत लिया। गणेश मूर्ती को उनके चार विकेट के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। डिंडीगुल ड्रैगन्स के मुरुगन अश्विन को मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर और एन जगदेशन को प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट चुना गया। तमिलनाडु प्रीमियर लीग के पहले सीजन में डिंडीगुल ड्रैगन्स के एन जगदीशन ने सबसे ज्यादा 397 रन बनाये। पूरे लीग में सिर्फ तिरुवल्लुवर वीरंस के बाबा अपराजित ही सिर्फ शतक लगा सके। चेपौक सुपर गिलिज के एंथनी धास ने सबसे ज्यादा 14 विकेट लिए। स्कोरकार्ड: अल्बर्ट टूटी पेट्रियट्स: 215/2 (अभिनव मुकुंद 82*, कौशिक गाँधी 59) चेपौक सुपर गिलिज: 93 (सर्वानन 30, गणेश मूर्ती 4/11)

Edited by Staff Editor