TNPL: सुपर गिलीज़ ने दूसरे सेमीफ़ाइनल में कोवाई किंग्स को दी शिकस्त, पैट्रिऑट्स के साथ होगी ख़िताबी भिड़ंत

तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) के पहले सीज़न में फ़ाइनल किन किन के बीच होगा, शनिवार को ये तय हो गया। चेन्नई के चेपॉक मैदान पर खेले गए मैच में मेज़बान चेपॉक सुपर गिलीज़ ने लाइका कोवई किंग्स को रोमांचक मुक़ाबले में शिकस्त देते हुए फ़ाइनल में जगह बना ली है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सुपर गिलीज़ की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, जब थलाइवन सरगुनाम (1) और गोजीत सुभाष (2) 4 ओवर के अंदर ही पैवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद एस सरवनन (52) और एच गोपीनाथ (44) के बीच हुई 76 रनों की साझेदारी के दम पर सुपर गिलीज़ ने मैच में वापसी कर ली थी। हालांकि इनके आउट होते ही मेज़बान टीम की पारी थोड़ा लड़खड़ाई ज़रूर लेकिन 20 ओवर में चेपॉक ने 7 विकेट के नुक़सान पर 161 रन बना लिए थे। लाइका की ओर से के विग्नेश (2/21) और एस हरीष कुमार (2/25) को दो-दो विकेट हासिल हुए। जबकि एम मोहम्मद, सिवाकुमार और बी अरुण को एक-एक क़ामयाबी हाथ लगी। 162 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी लाइका कोवई किंग्स को सलामी बल्लेबाज़ एल सूर्यप्रकाश (38) और अनिरुद्ध श्रीराम (23) ने तेज़ आग़ाज़ दिलाया, 4 ओवर में ही लाइका का स्कोर 40 रन को पार कर चुका था। हालांकि इसके बाद लाइका की पारी लड़खड़ा गई थी। साइ किशोर (2/17) और आर एलेक्ज़ेंडर (2/28) ने बीच के ओवरों में शानदार गेंदबाज़ी करते हुए लाइका की कमर तोड़ दी थी। दोनों गेंदबाज़ों को दो-दो विकेट हासिल हुए, जबकि आर सतीश ने भी 29 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। अंतिम 12 गेंदो पर फ़ाइनल में पहुंचने के लिए लाइका को 28 रनों की ज़रूरत थी और 5 विकेट हाथ में थे। लेकिन अंतिम समय में अनुभवी यो महेश ने संयम बरक़रार रखा और बल्लेबाज़ों को लंबे शॉट्स लगाने का मौक़ा नहीं दिया। लाइका फ़ाइनल में पहुंचने से 17 रन दूर रह गई, और इस जीत के साथ चेपॉक ख़िताब से बस एक कदम दूर रह गई है। चेपॉक सुपर गिलीज़ और अल्बर्ट टूटी पैट्रिऑट्स के बीच फ़ाइनल मुक़ाबला रविवार को खेला जाएगा। संक्षिप्त स्कोर कार्ड चेपॉक सुपर गिलीज़ 161/7, 20 ओवर (सरवनन 52, विग्नेश 2/21) लाइका कोवई किंग्स 144/9, 20 ओवर (सूर्यप्रकाश 38, साइ किशोर 2/17)

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications