सुरेश रैना सहित कई खिलाड़ियों पर तमिलनाडु प्रीमियर लीग में खेलने पर बीसीसीआई की रोक

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि बीसीसीआई ने एक बार फिर अपनी शक्ति का इस्तेमाल करते हुए तमिलनाडु क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित की जा रही घरेलू टी20 लीग में दखल दिया है। बोर्ड ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग में अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के खेलने पर रोक लगा दी है। बोर्ड ने साफ़ शब्दों में कहा है कि तमिलनाडु क्रिकेट संघ के साथ पंजीकृत बाहरी क्रिकेटर इस टूर्नामेंट में खेलने के पात्र नहीं होंगे। इस फैसले से तमिलनाडु क्रिकेट संघ को काफी नुकसान उठाना पड़ेगा। टीएनसीए अब मामले को बीसीसीआई के समक्ष लेकर जाएगा और कोई न कोई हल निकालने के लिए बातचीत करेगा। भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी इसमें खेलने की सहमति जताई थी लेकिन बोर्ड ने इस निर्णय से उन्हें भी करारा झटका दिया है। उनके अलावा भी कई क्रिकेटरों के खेलने की संभावना जताई गई थी। तमिलनाडु बोर्ड ने इस मामले पर एक मीटिंग भी बुलाई है। तमिलनाडु क्रिकेट संघ का कहना है कि यहां के खिलाड़ी कई संस्थानों में नौकरी भी करते हैं, ऐसे में उन्हें सिर्फ खिलाड़ी की नजर से देखना सही है क्योंकि वे भी इस राज्य का ही हिस्सा हैं। आगे उनका यह भी कहना है कि तमिलनाडु प्रीमियर लीग बीसीसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त टूर्नामेंट है, तो खिलाड़ी भाग क्यों नहीं ले सकते। खासकर जब खिलाड़ियों के पास फ़िलहाल कोई अन्य टूर्नामेंट या लीग नहीं हो, तो उनको इसमें खेलने दिया जाना चाहिए। कई भारतीय खिलाड़ियों का तमिलनाडु प्रीमियर लीग के लिए रजिस्ट्रेशन हुआ था, इनमें सुरेश रैना, पियूष चावला, युसूफ पठान, युजवेंद्र चहल आदि नाम प्रमुख है। गौतम गंभीर के बारे में भी यह ख़बरें आई थी कि वे किसी टीम के मेंटोर हो सकते हैं लेकिन बोर्ड के इस नियम के दायरे में शायद वे भी आ सकते हैं। टूर्नामेंट का ड्राफ्ट 23 जून को प्रस्तुत होगा और बोर्ड के साथ मामले का हल निकालने के लिए तमिलनाडु क्रिकेट संघ बातचीत कर आगे का रास्ता तैयार करेगा।

Edited by Staff Editor