कम स्कोर वाले मैच में साई किशोर ने धाकड़ गेंदबाजी से टीम को जिताया

गेंदबाज ने अपने चार ओवर में 4 विकेट झटके (सांकेतिक फोटो)
गेंदबाज ने अपने चार ओवर में 4 विकेट झटके (सांकेतिक फोटो)

तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) के 25वें मुकाबले में आईड्रीम तिरुपुर तमिजांस को चेपॉक गिल्लिज ने 60 रनों के बड़े अंतर से पराजित कर दिया। पहले खेलते हुए चेपॉक ने 9 विकेट पर 133 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलते हुए तिरुपुर की टीम महज 73 रन बनाकर आउट हो गई। चेपॉक के साई किशोर को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

तिरुपुर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। चेपॉक के ओपनर कौशिक गांधी और जगदीसन क्रमशः 2 और शून्य पर आउट हो गए। यहाँ से राधाकृष्णन ने 24 रन बनाए। साई किशोर ने भी 19 रनों की पारी खेली। इसके बाद कुछ विकेट गिरे लेकिन शशिदेव ने तेज बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और 29 गेंद में नाबाद 45 रनों की पारी खेली। हरीश कुमार ने भी 16 रन बनाए। इस तरह चेपॉक ने 9 विकेट पर 133 रनों का स्कोर हासिल किया। तिरुपुर की टीम के लिए अश्विन क्रिस्ट ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किये।

जवाब में खेलते हुए तिरुपुर की टीम मुकाबले में कहीं नज़र नहीं आई। श्रीकांत अनिरुद्ध ने 25 रनों की पारी खेली। अन्य बल्लेबाज एक के बाद एक आउट होते चले गए। तिरुपुर की पूरी टीम 3 गेंद शेष रहते महज 73 रनों के कुल स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट गई। कोई भी बल्लेबाज चेपॉक के गेंदबाजों के सामने नहीं टिक पाया। चेपॉक के लिए साई किशोर ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने 4 ओवर में 2 रन देकर 4 विकेट झटके। उनको प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।