मुंबई इंडियंस में रहे बल्लेबाज की तूफानी पारी के बाद मैच हुआ टाई, सुपर ओवर में जीता मैच

संजय ने अपनी तूफानी पारी में छह छक्के जमाए
संजय ने अपनी तूफानी पारी में छह छक्के जमाए

तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) के पहले मैच में नेल्लाई रॉयल किंग ने चेपॉक सुपर गिल्लिज को सुपर ओवर में हरा दिया। पहले खेलते हुए रॉयल किंग ने 4 विकेट पर 184 रन बनाए। इसके बाद जवाब में खेलते हुए सुपर गिल्लिज ने 7 विकेट पर 184 रन बनाए। सुपर ओवर में रॉयल किंग्स ने मैच जीत लिया।

टॉस हारकर पहले खेलते हुए नेल्लाई रॉयल किंग ने बैटिंग करते हुए प्रदोष पॉल का विकेट गंवाया। वह महज 7 रन बनाकर आउट हो गए। यह सिलसिला यहीं नहीं रुका। बाबा अपराजित और इन्द्रजीत भी क्रमशः 2 और 3 रन बनाकर चलते बने। इस तरह स्कोर 3 विकेट पर 27 रन हो गया। इस बीच सूर्यप्रकाश और संजय यादव ने धाकड़ बैटिंग की और चौथे विकेट के लिए शतकीय भागीदारी की। सूर्यप्रकाश 62 रन बनाकर आउट हो गए। आईपीएल में मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे संजय यादव ने तूफानी बैटिंग करते हुए 5 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 47 गेंद में नाबाद 87 रनों की पारी खेली। इस तरह रॉयल किंग्स की टीम का स्कोर 4 विकेट पर 184 रनों तक पहुँच गया। सुपर गिल्लिज के चार गेंदबाजों को 1-1 विकेट मिला।

इसके बाद जवाब में खेलते हुए चेपॉक सुपर गिल्लिज ने 35 रन के निजी स्कोर पर पहला विकेट गंवाया। जगदीसन 25 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। उनके बाद राधाकृष्णन भी 1 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। हालांकि कौशिक गांधी एक छोर पर टिके रहे। कुछ और विकेट भी गिरे। सोनू यादव ने 34 रन की पारी खेली। कौशिक गांधी अपना अर्धशतक बनाकर 64 रन के स्कोर पर आउट हो गए। इस समय टीम मुश्किल में थी लेकिन हरीश कुमार ने 12 गेंद में नाबाद 26 रन बनाए और टीम को 7 विकेट पर 184 रन तक पहुंचाते हुए मैच टाई करा दिया।

इसके बाद सुपर ओवर हुआ जिसमें चेपॉक सुपर गिल्लिज ने 9 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए रॉयल किंग ने मुकाबला जीत लिया।

Edited by Naveen Sharma
App download animated image Get the free App now