तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) के 13वें मुकाबला में मदुरई पैंथर्स ने 7 विकेट के अंतर से जीत दर्ज की। डिंडीगुल ड्रेगंस को मैच में हार का सामना करना पड़ा। पहले खेलते हुए डिंडीगुल ने 9 विकेट पर 122 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए पैंथर्स ने 3 विकेट पर 126 रन बनाकर मैच जीत लिया।
मदुरई पैंथर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। डिंडीगुल की शुरुआत बेहद खराब रही। ओपनर बल्लेबाज विशाल वैद्य बिना खाता खोले आउट हो गए। उनके बाद हरी निशांत और मनी भारती ने पारी आगे बढ़ाई। उन्होंने क्रमशः 24 और 18 रनों की पारियां खेली। इस बीच विकेट लगातार गिरते चले गए। इस दौरान मोकित हरिहरण ने क्रीज पर कुछ समय टिककर आकर्षक बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। वह 31 गेंद में 43 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह डिंडीगुल ने 9 विकेट पर 122 रनों का स्कोर हासिल किया। मदुरई पैंथर्स के लिए सनी संधू ने 3 विकेट हासिल किये। वरुण चक्रवर्ती ने भी धाकड़ गेंदबाजी करते हुए 14 रन देकर 2 विकेट झटके।
जवाब में खेलते हुए मदुरई की शुरुआत भी खराब रही। ओपनर बल्लेबाज विग्नेश अय्यर 11 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अरुण कार्तिक और बालचंदर अनिरुद्ध ने अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया। कार्तिक 31 गेंद में 41 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद एनएस चतुर्वेद भी 10 रन बनाकर चलते बने। हालांकि अनिरुद्ध एक छोर पर खड़े रहे और रन बनाते चले गए। बड़ा स्कोर नहीं होने के कारण ज्यादा दबाव भी नहीं था। अनिरुद्ध 34 गेंद में 51 रन बनाकर नाबाद रहे और मदुरई ने 3 विकेट पर 126 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।