तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) का 9वां मुकाबला आईड्रीम तिरुपुर तमिजांस और डिंडीगुल ड्रेगन्स के बीच खेला गया। इसमें डिंडीगुल ने 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए तिरुपुर ने 8 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए डिंडीगुल ने 1 विकेट पर 148 रन बनाए।
डिंडीगुल ने टॉस जीतकर तिरुपुर को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया, यह निर्णय सही भी साबित हुआ। तिरुपुर के ओपनर अनिरुद्ध और सिद्धार्थ क्रमशः 8 और शून्य पर आउट हो गए। उनके बाद एसएस कुमार भी 7 रन के निजी स्कोर पर आउट होकर चलते बने। टीम के लिए मान बाफना और तुषार रहेजा ने कुछ प्रयास किया। दोनों ने क्रमशः 21 और 20 रन बनाए। उनके अलावा एस अरविन्द ने 32 रन बनाए। निचले क्रम से मोहम्मद और क्रिस्ट ने क्रमशः 27 और 20 रन बनाते हुए तिरुपुर का स्कोर 8 विकेट पर 145 रनों तक पहुंचा दिया। डिंडीगुल के लिए सिलाम्बरासन ने 3 विकेट झटके। उनके अलावा रंगराज और निशांत ने भी 2-2 विकेट हासिल किये।
जवाब में खेलते हुए डिंडीगुल ने धाकड़ शुरुआत की। ओपनर बल्लेबाज विशाल वैद्य और निशांत ने मिलकर 66 रनों की भागीदारी की। निशांत 25 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन उनकी जगह खेलने के लिए आए मनी भारती ने भी धाकड़ बैटिंग की। उन्होंने विशाल के साथ मिलकर नाबाद भागीदारी की। डिंडीगुल ने 11 गेंद शेष रहते 1 विकेट पर 148 रन बनाकर मैच जीत लिया। विशाल ने नाबाद 84 और भारती ने नाबाद 38 रनों की पारी खेली।