कम स्कोर वाले मैच में वरुण चक्रवर्ती की टीम जीती

मदुरई की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही
मदुरई की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही

तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) में आईड्रीम तिरुपुर तमिजांस को 53 रनों से जीत मिली। मदुरई पैंथर्स को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। पहले खेलते हुए तिरुपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 129 रनों का स्कोर हासिल किया। जवाब में खेलते हुए मदुरई की टीम 18वें ओवर में 76 रन बनाकर आउट हो गई।

मदुरई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। हालांकि यह फैसला सही साबित हुआ। तिरुपुर के ओपनर बल्लेबाज अनिरुद्ध 4 रन बनाकर आउट हो गए। कुछ ही देर बाद राजकुमार भी 10 रन के निजी स्कोर बनाकर आउट हो गए। फ्रांसिस रॉकिंस भी 17 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से लगातार अंतराल पर विकेट गिरते चले गए। मान बाफना ने क्रीज पर टिककर कुछ देर बैटिंग की और 40 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह तिरुपुर की टीम 7 विकेट पर 129 रन बना पाई। मदुरई के लिए किरण आकाश ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके।

जवाबी पारी में खेलते हुए मदुरई की टीम की खराब शुरुआत रही। विग्नेश अय्यर के रूप में पहला विकेट गिरा। वह बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद लगातार अंतराल पर मदुरई के विकेट गिरते रहे। सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज सनी संधू रहे। वह 17 रन बनाकर आउट हो गए। ऋतिक ईस्वरन 14 रन बनाकर आउट हो गए। इस तरह मदुरई 18वें ओवर में 76 रन बनाकर आउट हो गई। तिरुपुर के लिए अश्विन क्रिस्ट ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। मोहन प्रसाथ ने भी 2 विकेट हासिल किये।