तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) के 18वें मुकाबले में आईड्रीम तिरुपुर तमिजांस ने सैलम स्पार्टन्स को 32 रनों के अंतर से हरा दिया। पहले खेलते हुए तिरुपुर ने 5 विकेट पर 135 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाबी पारी में खेलते हुए सैलम 19.2 ओवर में महज 103 रन बनाकर आउट हो गई।
टॉस जीतकर सैलम ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया लेकिन यह गलत साबित हो गया। तिरुपुर के ओपनर बल्लेबाज अनिरुद्ध और एस अरविन्द ने पहले विकेट के लिए 57 रनों की भागीदारी की। इस बीच अनिरुद्ध 32 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद अरविन्द भी 25 रनों के निजी स्कोर पर चलते बने। सुब्रमणयन आनन्द भी खास नहीं कर पाए और 3 रन के मामूली स्कोर पर आउट होकर चलते बने। हालांकि मान बाफना ने क्रीज कर एक छोर पकड़कर रखा और वह नाबाद 29 रन बनाने में सफल रहे। इस तरह तिरुपुर की टीम 5 विकेट पर 135 रनों के स्कोर तक पहुँच पाई। सैलम के लिए फेरारियो ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किये।
जवाब में खेलते हुए सैलम की खराब शुरुआत रही। ओपनर बल्लेबाज गोपीनाथ महज 5 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से शुरू हुआ विकेट पतन अंत तक जारी रहा। रवि कार्तिकेयन ने जरुर टिककर बल्लेबाज करते हुए 25 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली। अन्य बल्लेबाज एक के बाद एक आउट होते रहे और सैलम की पूरी टीम महज 103 रन के कुल स्कोर पर आउट हो गई। तिरुपुर के लिए एस मोहन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किये।